भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह की खूबसूरत फोटोज देख तारीफ करने पर हो जाएंगे मजबूर

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Oct 2020, 10:24 PM IST
  • भोजपुरी अदाकारा अंजना सिंह का स्टाइलिश लुक हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाया रहता है. उनके फोटोज पर खूब लाइक व कमेंट देखने को मिलते हैं. उनकी खूबसूरती ही ऐसी है कि, जिसे देख नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है.
अंजना सिंह की खूबसूरत फोटोज. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

अंजना सिंह अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती है. उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का हॉट केक कहा जाता है. अंजना कई फिल्मों में काम कर चुकी है. दर्शक उनकी फिल्मों और गानों को खूब पसंद करते हैं. इसके साथ ही अंजना अपने लुक को लेकर भी सुर्खियों में रहती है.

सोशल मीडिया पर अंजना हमेशा ही अपने स्टाइलिश लुक को लेकर छाई रहती है. वह जो भी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करती है उसमें ढ़ेर सारे लाइक व कमेंट देखने को मिलते हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर अंजना की फैन फॉलोइंग की लिस्ट भी काफी लंबी है. दरअसल वह है ही इतनी खूबसूरत की उन्हें देख नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. देखिए अंजना की खूबसूरत तस्वीरें जिसे देख आप भी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे.

पवन सिंह का दर्द भरा भोजपुरी गाना 'तू सनम बेवफा हो गईलू हो' देख नम हो जाएगी आंख

अंजना सिंह ने कई फिल्मों में काम किया है. पहली फिल्म इक और फौलाद के साथ उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया. इसके बाद वह कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आई. खास बात यह है कि अंजना साल 2016 और 2017 में 25 फिल्में साइन कर रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं. फिल्मों के साथ ही उन्होंने टीवी शो में भी काम किए हैं.

View this post on Instagram

#candid #happyme

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

View this post on Instagram

🦋💕🦄

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

View this post on Instagram

#throwback ❤❤

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

View this post on Instagram

Happy Teej 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

View this post on Instagram

🌙EID AL-ADHA 🌙MUBARAK TO ALL♥️♥️

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

View this post on Instagram

❤️🥰

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

वहीं बात करें अंजना के पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने भोजपुरी एक्टर यश कुमार के साथ शादी की. दोनों ने पर्दे पर भी साथ काम किया है. दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. यश और अंजना की एक बेटी भी है,जिसका नाम अदिति है.

पाखी हेगडे़ ने खूबसूरत फोटो शेयर कर हिलाया सोशल मीडिया, देने वाली हैं सरप्राइज

अन्य खबरें