अंजना सिंह-निरहुआ का गाना डाली दिहनी, भोजपुरी हीरोइन का ऐसा लुक न देखा होगा पहले

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Oct 2020, 8:59 PM IST
भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह हमेशा ही अपने प्रोजेक्ट और खास अदाओं को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार अंजना सिंह का गाना डाल दिहनी वायरल हो रहा है. इस गाने को अंजना सिंह और दिनेश लाल यादव निरुहुआ पर फिल्माया गया है. देखिए अंजना सिंह की ग्लैमरस फोटो वीडियो और गानें.
अंजना सिंह-निरहुआ का गाना डाली दिहनी, भोजपुरी हीरोइन का ऐसा लुक न देखा होगा पहले (फोटो साभार- यूट्यूब गाने से)

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह एक बार फिर अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर इंटरनेट पर सनसनी मचा रही है. दर्शकों को अंजना सिंह का ये अवतार खूब पसंद आ रहा है. दरअसल यूट्यूब पर भोजपुरी गाना डाल दिहनी काफी छाया हुआ है. इस गाने में भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में से एक अंजना सिंह नजर आ रही हैं. इस गाने में उनके साथ भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव यानी निरुहुआ नजर आ रहे हैं.

डाल दिहनी गाने की बात करें तो ये गाना 2017 में आई फिल्म हथकड़ी का है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव और अंजना सिंह नजर आई. ये फिल्म उस साल खूब पसंद की गई. इस फिल्म का डाल दिहनी गाना भी काफी लोकप्रिय हुई. इस गाने को दिनेश लाल यादव, इंदु सोनाली, खेसारी लाला यादव और कल्पना ने गाया है. बात करें इस गाने की पॉपुलैरिटी की तो इसे अबतक 10,273,108 लोगों ने देख डाला है.

View this post on Instagram

#reels #♥️♥️♥️

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

View this post on Instagram

#reels #♥️♥️

A post shared by Anjana Singh (@anjana_singh_) on

अंजना सिंह उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने न केवल फिल्मों में बल्कि सीरियल्स में भी काम किया. अंजना सिंह ने फिल्म ए और फौलाद से डेब्यू किया. वहीं भोजपुरी टीवी सीरियल में भाग न बचे कोई से डेब्यू किया. साल 2012 में डेब्यू करने के बाद कुछ ही सालों में ढेरों फिल्में अंजना सिंह ने अपने करियर में कर डाली है. गोला बारुद, हम से बढ़कर कौन, बेटा, खिलाड़ी, बाबा रंगील, एक निरुहुआ सरफिरा, आंधी तूफान, खून भरी हमार मांग जैसी ढेरों फिल्में उन्होंने अपने करियर में की.

रोमांटिक गाने में श्वेता तिवारी ने गजब की अदाओं से लूटा फैंस का दिल, VIDEO

अन्य खबरें