अंजना सिंह और खेसारी लाल का गाना 'कारि अंखिया से का देहलु जादुगरी' फैंस को भाया

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Mar 2021, 10:40 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस अंजना सिंह सोशल मीडिया पर अपने गानों को लेकर काफी छाई रहती हैं. इतना ही नहीं उनके गानों को भी काफी पसंद किया जाता है. वहीं हाल में उनका एक जबरदस्त गाना 'कारि अंखिया से का देहलु जादुगरी' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में उनके साथ सुपरस्टार खेसारी लाल यादव नजर आ रहे हैं.
Anjana Singh Khesari Lal Yadav Song Kari Ankhiya Se Kay Dehlu Jadugari

भोजपुरी सिनेमा में अपनी कई हिट फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह अपने गानों के लिए काफी पसंद की जाती हैं. साथ ही उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी धमाल मचाते हैं. वहीं उन्होंने काफी सारी फिल्में सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव के साथ की हैं, जिनको काफी पसंद किया गया है. वहीं हाल में दोनों का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'कारि अंखिया से का देहलु जादुगरी' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

दोनों के इस गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी साथ में कमाल नजर आ रही है. साथ ही गाने में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस और धमेकादरा डांस देखने को मिल रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दोनों का रोमांस और डांस का फी पसंद किया जा रहा है. साथ ही दोनों के इश गाने के बोलों को भी पसंद किया जा रहा है. साथ ही दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक काफी सारे व्यूज आ चुके हैं.

अंजना सिंह के जबरदस्त टिक-टॉक वीडियो ने यूट्यूब पर मचाया कहर, यहां देखें

साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद खेसारी लाल ने गाया है. बता दें कि दोनों का ये गाना न‍िरहुआ और अंजना की फ‍िल्‍म 'लहू पुकारेला' का है . दोनों के ऐसे ही काफी गाने यूट्यूब पर काफी वायरल हो चुके हैं,जिनको काफी पसंद भी किया गया है. वहीं अंजना सिंह की गिनती भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है. इसके अलावा अंजना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीर को शेयर करती हैं.

'छोड़ न ए राजा' गाने में निरहुआ संग अंजना सिंह का दिखा रोमांस, अक्षरा भी आईं नजर

अन्य खबरें