'जरता जवानी' गाने में अपनी कातिलाना अदाओं से अंजना सिंह ने किया फैंस को घायल

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 9:24 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री की जबरदस्त एक्ट्रेस अंजना सिंह के गाने अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक रोमांटिक गाना 'लह लह लह जरता जवानी' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर काफी सारे व्यूज आ चुके हैं.
Anjana Singh Pramod Premi Yadav Song Lah Lah Lah Jarta Jawaani

भोजपुरी इंडस्ट्री की जबरदस्त अदाकारा अंजना सिंह के गाने अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. उनके हर एक गाने के वीडियो पर लाखों की संख्या से भी ज्यादा व्यूज आते हैं. वो अपने गानों के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी जानी और पहचानी जाती हैं. वहीं हाल में एक्ट्रेस का एक रोमांटिक गाना 'लह लह लह जरता जवानी' यू्ट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

गाने के वीडियो में एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी में खूबसूरत नजर आ रही हैं. साथ ही वे बेहद ही बोल्ड अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाना भले ही पुराना है, लेकिन इन दिनों काफी देखा जा रहा है. इस रोमांटिक गाने के वीडियो में अंजना सिंह एक्टर प्रमोद प्रेमी यादव के साथ बारिश में भींगती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं एक्टर के साथ डांस करती हुई अंजना की अदांए बेहद कातिलाना लग रही हैं. बारिश में डांस करती हुई अंजना नीले साड़ी में कहर बरपाती नजर आ रही हैं.

अंजना सिंह का गाना 'चुनरी झलकऊआ -2' हुआ रिलीज, मिलियन में लाए व्यूज

दोनों का ये रोमांटिक गाना उनकी हिट फिल्म 'मुन्ना मवाली' का है. अंजना सिंह और प्रमोद प्रेमी यादव के इस गाने को प्रियंका सिंह और राजेश पांडे ने गाया है. संतोष पुरी ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक सुधाकर स्नेह ने दिया है. गाने के वीडियो पर अब तक 5,880,512 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इस फिल्म के बारे में बात की जाए तो फिल्म में प्रमोद प्रेमी, अंजना सिंह, पूनम दुबे, मनोज सिंह टाइगर, अयाज़ खान, विनोद मिश्रा, मेहनाज़ सराफ, नीलम वशिष्ट, रजनीश पाठक, कीर्ति पाठक, मनमोहन मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, विकास, दीपक सिन्हा, नीरज यादव और प्रमोद यादव जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.

रवि किशन और अंजना सिंह के गाने 'लहंगा में जंगला' ने पर मचाया तहलका, देखें वीडियो

अन्य खबरें