रवि किशन और अंजना सिंह के गाने 'लहंगा में जंगला' ने पर मचाया तहलका, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Mon, 4th Jan 2021, 9:01 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन और खूबसूरत एक्ट्रेस अंजना सिंह का एक गाना 'लहंगा में जंगला' यूट्यूूब पर काफी वायरल हो रहा है. साथ ही इस गाने को बेहद पसंद किया जा रहा है. वायरल हो रहे इस गाने के वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज भी आ चुके हैं. फिलहाल के दिनों में गाना यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
Anjana Singh Ravi Kishan Song Lahanga Mein Jangala Lagai

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन और जबरदस्त एक्ट्रेस अंजना सिंह के गाने अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिनको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. उनके हर एक गाने के वीडियो पर लाखों की संख्या से भी ज्यादा व्यूज आते हैं. इसके अलावा उन्होंने कई भोजपुरी स्टार्स के साथ हिट फिल्में दी है. उन्हीं में से एक हैं रवि किशन, जिनके साथ उनका एक गाना 'लहंगा में जंगला लगाई' यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. साथ ही इस गाने को दर्शकों द्वारा भी बेहद पसंद किया जा रहा है.

दोनों का ये गाना भले ही पुराना है, लेकिन इन दिनों यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है. गाने में अंजना सिंह अपने जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री को गाने में दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. अंजना सिंह और रवि किशन का ये गाना उनकी हिट फिल्म 'कट्टा तानल दुप्ट्टा पर' का है. इस गाने ममता रावत ने अपनी शानादर आवाज में गाया है. वहीं इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और मधुकर आनंद ने म्यूजिक दिया है. गाने को यूट्यूब पर वीनस भोजपुरी (नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है.

अंजना सिंह के गाने 'चुनरी झलकऊआ - 2' का टीजर हुआ रिलीज, जल्द होगा रिलीज

बता दें किअंजना सिंह और रवि किशन के इस गाने को साल 2015 में यूट्यूब चैनल पर अपलोड रिलीज किया गया था, जिस पर अब तक 264,094 व्यूज आ चुके है. गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में रवि किशन का अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है. गाने को रवि किशन और अंजना सिंह का साथ लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोगों को यह गाना कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा इसके व्यूज से ही लगाया जा सकता है. बता दें कि दोनों के कई गाने यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहते हैं, जिनको बेहद पसंद किया जाता है.

रवि किशन के गाने 'जिया हो बिहार के लाला' ने लूटा फैंस का दिल, देखें वीडियो

अन्य खबरें