अंजना सिंह का ये दर्द भरा गाना 'सागर से गहरा' यूट्यूब पर बटोर रहा जोरदार व्यूज

Smart News Team, Last updated: Mon, 22nd Mar 2021, 4:05 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस अंजना सिंह अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. उनके गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. वहीं हाल में उनका एक दर्द भरा गाना 'सागर से गहरा' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने में उनके साथ स्टार सुरज समर्टा और शुभी शर्मा भी नजर आ रही हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
Anjana Singh Sad Song Sagar Se Gahra

भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस अंजना सिंह किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. वो अपने दिलकश अंदाज के साथ-साथ अपनी कातिलाना अदाओं के चलते अपने फैंस के बीच काफी पसंद की जाती हैं. इसके अलावा अंजान सिंह ने अपने लंबे करियर में कई हिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. साथ ही उनके गानों को भी काफी पसंद किया जाता है. अंजना सिंह अपने गानों को लेकर भी यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. उनके गाने यूट्यूब पर अक्सर ही वायरल होते रहते हैं. साथ ही उनके गानों को काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. 

इसके अलावा गानों के वीडियो पर काफी संख्या लाइक्स और कमेंट्स भी आते हैं. वहीं हाल में उनका एक दर्द भरा गाना 'सागर से गहरा' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में उनके साथ स्टार सुरज समर्टा और शुभी शर्मा भी नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में तीनों के बीच के लव ट्रायएंगल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा गाने के वीडियो में एक्ट्रेस पीले रंग की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. साथ ही तीनों के इस दर्द भरे गाने को यूट्यूब पर उनके फैंस के साथ-साथ बाकी दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा इस गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. 

'मन मंदिर के तू ही' गाने में अंजना सिंह और निरहुआ की जोड़ी लग रही कमाल, देखें

गाने के वीडियो में तीनों के बीच की लव केमिस्ट्री फैंस और दर्शकों काफी भा रही है. तीनों के इस लव ट्रायएंगल गाने पर अब तक 345,154 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर हजारों की ही संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, तीनों के इस दर्द भरे गाने को आलोक कुमार और इंदु सोनाली ने साथ में गाया है. वहीं इसके बोल राजेश मिश्रा ने लिखे है, जबकि गामे को म्यूजिक अमन श्लोक ने दिया है. बता दें कि ये गाना तीनों की फिल्म 'अर्धांगिनी' का है.

अंजना सिंह से सांप बनकर मिलने पहुंचे यश कुमार, वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

अन्य खबरें