'चटर मटर खटिया करेला रात भर' गाने में दिखा अंजना सिंह का शानदार अंदाज और डांस

Smart News Team, Last updated: Tue, 12th Jan 2021, 10:18 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस अंजना सिंह अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती है. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. साथ ही उनके गानों पर काफी व्यूज भी देखने को मिलते हैं. वहीं हाल में एक्ट्रेस का एक गाना 'चटर मटर खटिया करेला रात भर' यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जा रहा है.   
Anjana Singh Song Charar Marar Khtiya Karela Raat Bhar

भोजपुरी सिनेमा जगत की जानी मानी एक्ट्रेस अंजना सिंह अपनी खूबसूरती और फिल्मों के लिए मशहूर हैं. उन्होंने भोजपुरी की कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए उन्हें कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. भोजपुरी इंडस्ट्री में उनका नाम टॉप एक्ट्रेस के तौर पर लिया जाता है. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद भी किया जाता है. वहीं हाल में एक्ट्रेस का एक रोमांटिक गाना 'चटर मटर खटिया करेला रात भर' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

गाने में उनके साथ एक्टर विजय वर्मा भी नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों के जोड़ी को यूट्यूब पर दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं. साथ ही गाने में दोनों के बीच बेहद ही जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है, जो काफी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. साथ ही गाने में दोनों एक दूसरे के साथ बेहद ही रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं दोनों के इस गाने को इंदु सोनाली ने गाया है, जबकि इसके बोल धंनजय भाट ने लिखे हैं. वहीं इस गाने को म्यूजिक विजय वर्मा ने दिया है. इस गाने के वीडियो पर अब तक 2,206,192 व्यूज आ चुके हैं. 

रवि किशन और अंजना सिंह का गाना 'संईया देखी ना ऐसे नजर से' यूट्यूब पर मचा रहा कहर

दोनों का ये रोमांटि गाना उनकी हिट फिल्म 'शेरदिल घातक' का है. इसके अलावा इस फिल्म के पहले भी कई गाने यूट्यूब पर देखे जा चुके हैं, जिनको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है. इसके अलावा उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. वहीं अगर एक्ट्रेस के बारे में बात करें, तो अंजना सिंह ने साल 2012 में फिल्म फौलाद के साथ भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा. पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली और फिर एक के बाद एक कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया.

'बदमाशी बाड़ु का' गाने में दिख रहा अंजना सिंह और निरहुआ का जबरदस्त डांस, देखें

अन्य खबरें