अंजना सिंह के गाने 'चुनरी झलकऊआ - 2' का टीजर हुआ रिलीज, जल्द होगा रिलीज
- भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस अंजना सिंह के नए गाने 'चुनरी झलकऊआ - 2' का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर में अंजान बेहद ही खूबसूरत और अलग अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. गाने के इस टीजर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. बताया जा रहा है ये गाना भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा. अब फैंस भी उनके इस गाने का इंतजार कर रहे हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री की जबरदस्त एक्ट्रेस अंजना सिंह के गाने अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिनको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. उनके हर एक गाने के वीडियो पर लाखों की संख्या से भी ज्यादा व्यूज आते हैं. अंजना सिंह भोजरपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस है, जिनको उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है. वहीं हाल में आज एक्ट्रेस अंजना सिंह के गाने 'चुनरी झलकऊआ - 2' का टीजर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. टीजर वीडियो में एक्ट्रेस पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
साथ ही वीडियो में अंजना सिंह चशमा लगाकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही गाने को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसमें बताया जा रहा है कि अंजान सिंह का ये गाना जल्द ही रिलीज होगा. वहीं फैंस भी इस गाने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर टीजर के वीडियो के बारे में बात की जाए तो, इस वीडियो पर अब तक 160,541 व्यूज आ चुके हैं. इस टीजर का 8 घंटे पहले प्रीमीयर किया गया. साथ ही इस वीडियो पर फैंस लाइक्स और कमेंट्स कर गाने के रिलीज होने के इंतजार के बारे में बता रहे हैं.
अंजना सिंह और निरहुआ का गाना 'जियान करबा ऐ राजा' दर्शकों के बीच किया जा रहा पसंद
एक्ट्रेस अंजना सिंह का इस गाने को रितेश पांडे ने गाया है. बता दें कि ये अंजना सिंह का ये गाना अक्षरा सिंह के गाने 'चुनरी झलकऊआ' का रिमेक है. ये गाना फिल्म 'चट मंगनी पट शादी' का है. इस गाने को भी यूट्यूब पर खासा पसंद किया गया था. इस गाने को अंतरा सिंह प्रियंका और रितेश पांडे ने गाया था. वहीं एक्ट्रेस की बात करें तो, तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. अंजना सिंह ने अपने सात साल के करियर में लगभग 60 फिल्में की हैं.
अन्य खबरें
सुरभि चंदना ने शरद मल्होत्रा की सिजलिंग केमिस्ट्री देख फैंस हुए फिदा
कृष्णा अभिषेक भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का भोजपुरी गाना हो रहा वायरल, देखे
‘लूट गईल जा के झारखंड में’ गाने में दिखा रानी चटर्जी का जोरदार अंदाज, देखें
अनुषा दांडेकर ने करण कुंद्रा से ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात