दिवंगत सुशांत सिंह को याद करते हुए डिंपल सिंह ने कहा - 'हमेशा याद आओगे'
- आज बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली पहली पुण्यतिथि है. इस मौके साथ स्टार्स उनको याद कर रहे हैं और उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इन्हीं में से एक भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस और सिंगर डिंपल सिंह ने भी सुशांत सिंह को याद करते हुए उनकी एक फोटो शेयर की है और साथ में लिखा 'हमेशा याद आओगे'.

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज एक साल हो गए और आज 14 जून को उनकी पहली पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे, जिसके बाद से आज तक उनकी डेथ को लेकर सीबीआई जांच चल रही है. वहीं आज उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम सितारे सोशल मीडिया के जरिए उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
हाल में भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस और सिंगर डिंपल सिंह ने भी सुशांत सिंह को याद करते हुए उनकी एक फोटो शेयर की है और साथ में लिखा 'हमेशा याद आओगे'. डिंपल सिंह ने सुशांत की फोटो शेयर करते हुए लिखा 'Remembering the versatile actor @sushantsinghrajput #sushantsinghrajput'. इतना ही नहीं फैंस भी कमेंट्स कर उनको अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साथ ही वो जहां है वहां खुश रहने की कामना कर रहे हैं.
पूनम दुबे ने दिवंगत सुशांत सिंह को याद करते हुए कहा - ‘जहां भी हो बस खुश रहो’
इनके अलावा भी काजल राघवानी, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, आम्रपाली दुबे और पूनम दुबे जैसे कई स्टार्स ने उनके लिए पोस्ट शेयर किए हैं. वहीं अगर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बता करें तो, उन्होंने अपने करियर की शुरूआत टीवी शोज से की थी. टीवी की छोटी से दुनिया से बाहर निकलने के बाद सुशांत सिंह ने बॉलिवुड फिल्मों का रुख किया और बेहद ही कम समय में अपने दमदार अभिनय और सादगी से इंडस्ट्री और फैंस के दिलों पर छा गए.
अन्य खबरें
रियल लाइफ में स्टाइल आइकन थे सुशांत सिंह राजपूत, डेथ एनिवर्सरी पर देखें तस्वीरें
पवन सिंह के गाने 'फंस जाओगी जान' पर डिंपल सिंह ने दिए क्यूट एक्सप्रेशन, देखें
अंकिता लोखंडे-सुशांत सिंह राजपूत का डांस वीडियो, एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐसे किया याद
रितेश पांडे मचाएगे इंटरनेट पर धमाल, जल्द रिलीज होगा नया गाना