एक्ट्रेस गुंजन पंत बनीं मां काली और दुर्गा, देखें विकराल रूप

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Feb 2021, 9:00 PM IST
  • भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है, जो खूब चर्चा में हैं. इन फोटोज में वह मां दुर्गा और काली के रूप में नजर आ रही है. इस अवतार में गुंजन को देख आप भी चौंक जाएंगे.
देवी बनी एक्ट्रेस गुंजन पंत, फोटो साभार-सोशल मीडिया

भोजपुरी सिनेमा जगत की टैलेंटेड व मशहूर एक्ट्रेस गुंजन पंत सोशल मी़डिया पर अपनी फोटो वीडियो को लेकर खूब चर्चा में रहती है. वह खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हमेशा की तरह एक बार फिर से गुंजन ने अपनी लेटेस्ट फोटोज से फैंस का दिल जीत लिया. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी स्टाइलिश व ग्लैमरस फोटो नहीं बल्कि देवी के रूप में नजर आई.

गुंजन ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की उसमें वह देवी के रूप में दिखाई दे रही है. वह मां काली औ मां दुर्गा के रूप में नजर आई. फैंस को गुंजन का ये अवतार खूब पसंद आ रहा है. दरअसल गुजंन अंजना सिंह की फिल्म मां विंध्यावासिनी में एक छोटे से रोल में दिखाई देगी. इसी रोल के लिए उन्होंने देवी का रूप धारण किया है. फैंस दिल खोलकर उनके पोस्ट पर लाइक व कमेंट कर रहे हैं.

डॉक्टर बनने का सपना रखने वाली गुंजन आज भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस हैं. बात करें गुंजन के वर्कफ्रंट की तो वह इनदिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं.गुंजन ने फिल्म अजनबी की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में उनके साथ प्रेम सिंह स्क्रीन शेयर करेंगे. इसके अलावा वह हमरे मरद के महरारू, चल जी लीं और चांद जइसन दुल्हिन हमार में भी दिखाई देंगी. एक समय ऐसा था जब गुंजन भोजपुरी भाषा जानती तक नहीं थी.


इस होली चढ़ेगा पवन सिंह के सॉन्ग का रंग, देखें लहंगवा लह लह करता का फर्स्ट लुक

अन्य खबरें