एक्ट्रेस गुंजन पंत की खूबसूरत फोटो जीत लेगी आपका दिल, यकीन ना हो तो देख लीजिए
- भोजपुरी एक्ट्रेस गुंजन पंत अपनी खूबसूरती और मासूमियत से सभी का दिल लेती है. सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा गुंजन के पोस्ट पर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिलते हैं. देखिए गुंजन की खूबसूरत फोटो गैलेरी.

एक्ट्रेस गुजंन पंत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं. कई हिट भोजपुरी फिल्मों में काम कर गुंजन ने खास पहचान हासिल की है. गुंजन आज भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती है. अपनी एक्टिंग के साथ ही वह अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है.
सोशल मीडिया पर गुंजन की फोटो वीडियो हमेशा ही वायरल होती रहती है. अपनी मासूमियत से वह सभी को अपना दीवाना बना लेती है. हाल ही में इंस्टागाम पर गुंजन ने अपनी फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह इतनी खूबसूरत लग रही है कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा.
निधि झा और अरविंग अकेला का गाना ‘कोरा में कस ल ए पिया’ ने लूटा फैंस का दिल
गुंजन ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें वह लाल औऱ ब्लू कॉम्बिनेशन की साड़ी में दिखाई दे रही है. मासूमितय के साथ ही इस फोटो में वह मुस्कुराती और शर्माती नजर आ रही है.उनसे इस लुक पर सभी खूब प्यार बसरा रहे हैं. उनके पोस्ट पर फैंस के ढ़ेरों रिएक्शन देखे जा सकते हैं.
गुंजन पंत भले ही आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम हैं. लेकिन एक समय ऐसा था जब वह यह भी नहीं जानती थी कि भोजपुरी जैसी कोई भाषा भी होती है. डॉक्टर बनने का सपना रखने वाली गुंजन आज एक बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी है.
अन्य खबरें
मशहूर गायिका शारदा सिन्हा का गाना हो दीनानाथ के साथ छठ का उत्साह हो जाएगा दोगुना
रितेश पांडे का गाना 'छठ करे आई' के साथ शुरू हुई छठ की तैयारियां, देखें वीडियो
रानी चटर्जी ने काली साड़ी में 'प्यार कर' गाने पर किया डांस, देखें वीडियो
शारदा सिन्हा का इमोशनल छठ गीत ‘पहिले पहिले छठी मईया’ यूट्यूब पर हो रहा ट्रेंड