काजल राघवानी और खेसारी लाल के गाने ‘आहो एह ओरिया’ ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Nov 2020, 10:29 PM IST
  • भोजरुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का एक गाना सुपर रोमांटिक गाना इन दिनों यूट्यूब पर काफी सुना जा रहा है. इस गाने का नाम 'आहो एह ओरिया' है. साथ ही इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. वहीं इस गाने पर अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 
Kajal Raghwani and Khesari Lal's song Aahoo Eh Oriya

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत और क्यूट एक्ट्रेस काजल राघवानी को उनकी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ उनके डांस के लिए भी काफी दाना जाता है. काजल राघवानी के भोजपुरी गाने अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आते हैं. ऐसे कोई दिन नहीं होता जब काजल और खेसारी लाल का गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड न कर रहा है. फिर चाहें वो गाना पुराना ही क्यों न हो. वहीं हाल ही में कालज और खेसारी लाल का एक ऐसा ही रोमांटिक गाना यूट्यूब पर काफी तेजी से देखा जा रहा है. गाने में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रही है.

ये कहना गलत नहीं होगा कि काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को भोजपुरी इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ियों में एक है, जो दर्शकों और फैंस द्वारा काफी पसदं की जाती है. इन दोनों के म्यूजिक वीडियो, सॉन्ग और फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. इन दोनों का ये रोमांटिक उनकी भोजपुरी फिल्म 'नागदेव' का है. साथ ही इस गाने पर अब तक 2 करोड़ो से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के बोल काफी प्यारे हैं. ये भोजपुरी गाना 21 दिसंबर 2018 को यूट्यूब चैनल एंटर10 रंगीला पर रिलीज किया हुआ है. 

दोनों के इस रोमांटकि गाने में काजल राघवानी ब्लू साड़ी में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं. वहीं खेसारी लाल यादव में ब्लू कलर की कुर्ते और जींस में डैशिंग लग रहे हैं. दोनों ही अपने शानदार डांसिंग मूव और दिलकश अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. बात दें कि इन दोनों के इस रोमांटिक गाने की तरह ही उनकी ये फिल्म 'नागदेव' भी काफी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को देव पांडेय ने डायरेक्ट किया जबकि इसके प्रोड्यूसर नीलाभ तीवारी, रमेश सिंह और रामकरण गौड़ हैं. फिल्म में ईच्छाधारी नाग की कहानी दिखाई गई, जिसे भोजपुरिया बोलने-समझने वालों ने काफी एन्जॉय किया.

View this post on Instagram

Good morning 💕

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

View this post on Instagram

👱🏻‍♀️

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

‘बदनाम जवनिया’ गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल की जोड़ी के फैंस हुए दीवाने

काजल राघवानी और रवि किशन का गाना ‘गोइठा के अहरा’ सोशल मीडिया पर मचा रहा वबाल

अन्य खबरें