काजल और अरविंद अकेला का नया गाना 'कल्लू को पल्लू से बांधोगी कहिया' हुआ रिलीज

Smart News Team, Last updated: Wed, 31st Mar 2021, 1:12 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी और सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'कल्लू को पल्लू से बांधोगी कहिया' रिलीज हो चुका है. साथ ही गाने को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी साथ में कमाल नजर आ रही हैं. साथ ही गाने पर व्यूज भी बढ़ते जा रहे हैं.
Kajal Raghwani Arvind Akela Kallu Song Kallu Ko Pallu Se Bandhoge Kahiya

भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार और युवाओं के दिलों की धड़कन काजल राघवानी अपने जबरदस्त गानों को लेकर अक्सर छाई रहती हैं. उनके गानों को दर्शकों द्वारा पसंद किए जाते हैं. उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज भी आते हैं. साथ ही उन्होंने कई भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया है, जिनके साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता है. उन्हीं में से एक हैं सुपरस्टार अरविंद अकेला 'कल्लू'. हाल में उनका एक जबरदस्त और धमकादेक नया गाना 'कल्लू को पल्लू से बांधोगी कहिया' रिलीज हो चुका है. 

खास बात ये है कि गाने को रिलीज होते ही काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों के बीच प्यार भरी नोक-झोंक देखने को मिल रही है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को साथ में बेहद पसंद भी किया जा रहा है. दोनों के इस दमदार गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों के इस गाने के वीडियो पर रिलीज होने के बाद से अब तक 304,839 व्यूज आ चुके हैं, जो बढ़ते ही जा रहे हैं. 

काजल राघवानी का डांस वीडियो यूट्यूब पर मचा रहा कहर, देखें एक्ट्रेस का दमदार डांस

साथ ही गाने के वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. कमेंट्स कर फैंस और दर्शक गाने के साथ-साथ दोनों की जोड़ी जमकर तारीफें कर रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, इसको खुद कल्लू ने सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है.

काजल राघवानी और खेसारी लाल के 'मेरे सिवा तुझे कोई देखे' गाने ने मचा रखी है धूम

अन्य खबरें