'दबे पांव अईहा' गाने में काजल राघवानी और निरहुआ का दिखा रोमांटिक अंदाज, देखें

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 6:12 PM IST
 भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रसे काजल राघवानी और सुपरस्ताट दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का एक रोमांटिक गामा 'दबे पांव अईहा' इन दिनों यूट्यूब पर जम कर वायरल हो रहा है और साथ ही काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो पर अब तक काफी  संख्या में व्यूज आ चुके हैं और गाने में दोनों के जोड़ी को काफी पसंद भी किया जा रहा है. 
Kajal Raghwani Dinesh Lal Yadav Nirahua Song Dabe Paon Aiha Nazariya Bachake

भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कहे जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी और सुपस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का एक रोमांटिक गाना 'दबे पांव अईहा नजरिया बचाके' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में काजल और निरहुआ की शानदार रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस काजल राघवानी लाल रंग की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों बेहद ही रोमांस के अंदाज में नजर आ रहे हैं.

गाने में दोनों का ये रोमांटिक अंदाज उनके फैंस को काफी भा रहा है. काजल राघवानी और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के इस रोमांटिक गाने को कल्पना ने गाया है, जबकि इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. वहीं इस गाने को म्यूजिक राजेश - रजनीश ने दिया है. दोनों का ये रोमांटिक गाना उनकी हिट फिल्म 'पटना से पाकिस्तान' का है. इस फिल्म के पहले भी कई गाने यूट्यूब पर काफी वायरल हुए हैं, जो काफी पसंद किए गए हैं. साथ ही इस गाने के वीडियो पर अब तक 14,901,662 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं.

'गन्ना बेच के चुम्मा' गाने में काजल राघवानी ने पवन सिंह संग जमकर किया रोमांस

इस फिल्म में दिनेश लाल यादव, काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह और अशोक समर्थ मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं अगर दोनों के इस गाने के बारे में बात की जाए तो, दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और उनके फिल्मों के गाने भी यूट्यूब पर काफी वायरल होते रहते हैं, जिनको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा काजल राघवानी सोशल मीडिया क्वीन कहीं जाती हैं. वो अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेरय कर अपना साथ बनाएं रखती हैं.

‘छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो’ कहते हुए जब काजल राघवानी के पीछे भागे रितेश पांडे

अन्य खबरें