'ए धनिया अगिया हवे तोहार लगावल' गाने में दिखा काजल और खेसारी का जबरदस्त रोमांस

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 9:06 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी अपने खास अंदाज के साथ-साथ अपने बेहतरीन गानों को लेकर काफी पसंद की जाती हैं. साथ ही उनकी जोड़ी कई स्टार्स के साथ काफी पसंद की जाती हैं. हाल में उनका एक जबरदस्त गाना ‘ए धनिया अगिया हवे तोहार लगावल’ यूट्यूब पर काफी देखा. गाने में उनके साथ सुपरस्टार खेसारी लाल भी नजर आ रहे हैं.
Kajal Raghwani Khesari Lal Yadav Song A Dhaniya Aagiya Hawe Tohar Lagawal

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और सुपर स्टार खेसारी लाल यादव की जोड़ी हर किसी को पसंद आती है. भले ही दोनों आज के साथ में साथ न हो लेकर दोनों की जोड़ी आज भी उनके फैं के दिलों में बसती हैं और उनके गानों के वीडियो यूट्यूब पर धूम मचाने का काम करते हैं. साथ ही दोनों की जोड़ी को और उनके गानों के वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज के साथ-साथ लाइक्स और कमेंट्स भी देखने को मिलते हैं. दोनों को फैंस का खूब प्यार मिलता है. दोनों के गानें यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं.

वहीं इन दिनों दोनों का एक रोमांटिक गाना 'ए धनिया अगिया हवे तोहार लगावल' यूट्यूब पर काफी छाया हुआ है. गाने के वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस और धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है. दोनों के इस गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है. साथ ही गाने में दोनों के जोड़ी साथ में बेहद प्यारी नजर आ रही है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को फैंस और बाकी दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही फैंस कमेंट्स कर दोनों के गाने और जोड़ी की काफी तारीफें कर रहे हैं.

'कैसे में सेजिया पे घुंघटा उठाऊंगी' गाने में दिखा काजल और पवन सिंह की जोड़ी

साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक 4,948,360 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की ही संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. साथ ही अगर गाने के बारे में बात करें तो, दोनों के इस धमाकेदार और जबरदस्त रोमांस भरे इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने साथ में गाया है. वहीं इसके बोल आज़ाद सिंह ने लिखें हैं, जबकि गाने को म्यूजिक श्याम - आज़ाद ने साथ में दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'कुली नंबर 1' का है. दोनों के गाने साथ में सोशस मीडिया बेहद धूम मचाते हैं.

'कमर धके करे 61,62' गाने में दिख रहा काजला और खेसारी लाल की धामकेदार केमिस्ट्री

 

अन्य खबरें