'छतरी जल्दी लगावा ना' गाने में दिखी काजल राघवानी और खेसारी लाल की रोमांटिक जोड़ी
- एक्ट्रेस काजल राघवानी और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों और गानों में काम किया है. इतना ही नहीं दोनों के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में दोनों का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'छतरी जल्दी लगावा ना' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.

भोजपुरी सिनेमा की क्यूट एक्ट्रेस काजल राघवानी और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. दोनों की जोड़ी रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक काफी पसंद किया जाता है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों और गानों में काम किया है. साथ ही दोनों के काफी गाने यूट्यूब पर वायरल भी होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा दोनों के गाने के वीडियो मिलियन की संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं.
हाल में दोनों का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'छतरी जल्दी लगावा ना' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में दोनों की बीच जबरदस्त रोमांस और दमदार डांस देखने को मिल रहा है. दोनों भरी बारिश में एक दूसरे साख साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में काजल राघवानी लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. उनका ये अवतार उनके फैंस को काफी भा रहा है. दोनों के इस गाने के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
देवी मां के नाम काजल राघवानी ने गाया 'अमवा ना भावे माई के' गाना, वीडियो वायरल
दोनों के इस गाने पर अब तक 39,363,889 की संख्या में व्यूज देखने को मिल रहे हैं. साथ ही गाने पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खुद खेसारी लाल और इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि दोनों का ये गाने उनकी फिल्म ‘इंतेकाम’ का है. इसके अलावा भी उनके की कई वीडियो यूट्यूब पर देखने को मिलते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं.
'चीज कईले बाड़ू पवित्र' गाने में दिखी काजल, प्रवेश लाल और आदित्य ओझा की तीगड़ी
अन्य खबरें
93 दिन बाद यश कुमार से मिलीं निधि झा ने इस अंदाज में किया अपने प्यार का इजहार
निधि झा बनीं गैंगस्टर दुल्हनियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
मधु शर्मा ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो, इंटरनेट पर वायरल
लहंगवा लस-लस करता सॉन्ग पर आम्रपाली दुबे ने लगाए जमकर ठुमके