‘दे दे पगलिया’ गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल की जोड़ी लग रही कमाल, देखें

Smart News Team, Last updated: Wed, 6th Jan 2021, 8:40 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री की जबरदस्त जोड़ी काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का एक रोमांटिक गाना ‘दे दे पगलिया’ इन दिनों यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी सारे व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. 
Kajal Raghwani Khesari Lal Yadav Song De De Na Pagaliya

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी की जोड़ी सबसे ज्यादा सुपरस्टार और बेमिसाल सिंगर खेसारी लाल यादव के साथ बेहद पसंद की जाती है. दोनों ने साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है. इतना ही दोनों की जोड़ी का क्रेज उनके फैंस के सिरों पर चढ़ कर बोलता है. दोनों अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. हाल में दोनों का एक रोमांटिक गाना ‘दे दे पगलिया’ यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और साथ ही पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों के बीच जोरदार रोमांस देखने को मिल रहा है. गाने के वीडियो पर अब तक 3,227,404 व्यूज आ चुके हैं.

दोनों की जोड़ी का काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में काजल राघवानी अपने खूबसूरत अंदाज में कहर ढाती हुई नजर आ रही हैं. काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का ये गाना खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने के बोल आज़ाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का ये रोमांटिक गाना उनकी हिट फिल्म 'नागदेव' का है. इस फिल्म के पहले भी गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं.

'डीजे की बीट पर' काजल राघवानी लगा रही जोरदार ठुमके, देखें वीडियो

इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा, जे. नीलम, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, माया यादव, रितु पांडे, देव सिंह, विनोद मिश्रा, रीना रानी, प्रकाश जैस, राधेश मिश्रा, संजय महानंदा, रोहन सिंह और प्रिया शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म की कहानी, पटकथा, डायलॉग मनोज के. कुशवाहा ने लिखे हैं. वहीं अगर दोनों की जोड़ी की बात करें तो, दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है और साथ ही दोनों के गई हिट गाने यूट्यूप पर वायरल हो रहे हैं, जिनको काफी पसंद किए जा रहे हैं.

काजल के प्यार में दीवाने खेसारी लाल लगा रहे अजब-गजब जुगाड़ देखकर छूट जाएगी हंसी

अन्य खबरें