'हाय हेलो बोल के' गाने में दिखा काजल राघवानी और खेसारी लाल का रोमांस से भरा डांस

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 9:02 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक काजल राघवानी अपने गानों के लिए काफी जानी और पसंद की जाती हैं. इसके अलावा उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं. वहीं हाल में एक्ट्रेस का एक ऐसा ही जबरदस्त गाना 'हाय हेलो बोल के' यूट्यूब पर काफी वायरल हा रहो है. साथ ही गाने के वीडियो में उनके साथ सुपरस्टार खेसारी लाल नजर आ रहे हैं. 
Kajal Raghwani Khesari Lal Yadav Song Hi Hello Bol Ke

भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारों में एक काजल राघवानी अपने फैंस के साथ-साथ हिंदी गानों को सुनने वाले दर्शकों की काफी चहेती हैं. काजल राघवानी के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में कई बड़े और सुपरस्टार्स के साथ काम किया है, जिनके साथ उनके गाने यूट्यूब पर देखे भी जा सकते हैं. वहीं काजल राघवानी की सबसे ज्यादा जोड़ी सुपरस्टार और बेहतरीन सिंगर खेसारी लाल यादव के साथ पसंद की जाती हैं. दोनों की फिल्मों से लेकर गानों तक यूट्यूब पर धूम मचाते हैं.

वहीं हाले में दोनों का एक बेहद ही धमाकेदार और शानदार गाना 'हाय हेलो बोल के' यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है और साथ ही इस गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने में दोनों के बीच बेहद ही रोमांस भरा अंदाज और डांस देखने को मिल रहा है. गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर में दोनों की जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. काजल राघवानी और खेसारी लाल के इस रोमांटिक गाने के वीडियो पर अब तक 6,547,706 व्यूज आ चुके हैं.

काजल राघवानी की कमरिया हो खेसारी लाल बोले 'लचकेला कमरिया', देखें धमाकेदार गाना

साथ ही दोनों के इस गाने के धमाकेदार वीडियो पर उनके फैंस लाइक्स और कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं और साथ ही दोनों की काफी तारीफें कर रहे हैं. काजल और खेसारी लाल के इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इस गाने के शानदार बोलों को आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. वहीं दोनों का ये रोमांस भरा गाना उनकी हिट फिल्म 'दुल्हिन गंगा पार की' का है. बता दें कि इससे पहले भी इस फिल्में के कई गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं.

'बताव कहां डाली' गाने में काजल राघवानी ने पवन सिंह संग लगाए जमकर ठुमके, देखें

अन्य खबरें