'कौना देवता के गढ़ल संवारल बड़ू' गाने में काजल की सादगी पर फिदा हुए खेसारी लाल
- भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी अपने गानों को लेकर तो यूट्यूब पर छाई ही रहती हैं. वहीं हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार और रोमांटिक गाना 'कौना देवता के गढ़ल संवारल बड़ू' यूट्यूब पर धमला मचा रहा है. गाने के वीडियो में उनके साथ सुपरस्टार खेसारी लाल भी नजर आ रहे हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

यूट्यूब पर हिंदी गानों के साथ-साथ दर्शकें भोजपुरी गानों को भी खासा पसंद कर रहे हैं. लोगों जितनी तादात में हिंदी और पंजाबी गानों को सुनते हैं उतनी ही तादात में भोजपुरी गानों को भी सुनते हैं. इसी के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स की भी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. दर्शक उनको पहचानने लगे हैं और साथ ही उनकी जोड़ी को काफी तादाद पसंद भी करने लगे हैं. वहीं भोजपुरी सिनेमा की जबरदस्त जोड़ियों में से एक खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की है.
दोनों की फिल्मों से लेकर गानों के वीडियो यूट्यूब पर छाए रहते है, जो उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा उनके गानों को हिंदी गानों को सुनने वाले भी काफी पसंद करते हैं. वहीं हाल में दोनों का एक ऐसा ही धमाकेदार और जबरदस्त रोमांस वाला गाया 'कौना देवता के गढ़ल संवारल बड़ू' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. साथ ही गाने को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में काजल राघवानी साड़ी में कमाल नजर आ रही हैं, तो वहीं खेसारी लाल भी उनकी खूबसूरत और सादगी पर फिदा होते नजर आ रहे हैं.
'मुख फेरले बानी' गाने में खेसारी लाल की बेरुखी देख रो पड़ी काजल राघवानी, देखें
बता दें कि काजल राघवानी और खेसारी लाल के इस जबरसदस्त रोमांस भरे गाने के वीडियो पर अब तक 33,073,625 व्यूज आ चुके हैं. इतना ही नहीं गाने के वीडियो पर लगतार काफी तादाद में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस गाने के वीडियो पर दोनों की जोड़ी की काफी तारीफें कर रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों के इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है. वहीं इस गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है.
अन्य खबरें
रेड सूट में दिव्यांका त्रिपाठी का दिखा बेहद ही खूबसूरत अंदाज, फैंस बोल- उफ्फ
सारा अली खान का शॉर्ट हेयर कट फैंस को आ रहा है बेहद पसंद, फोटो देख कहा-बेबी गर्ल
पिंक इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में नोरा फतेही का दिखा स्टाइलिश अंदाज, फैंस ने कहा- Wow
पिंक मनोकिनी में मोनालिसा ने शेयर की फोटो, बोल्ड अंदाज देख फैंस ने कहा-स्टनिंग