काजल राघवानी और खेसारी लाल का गाना 'फुलवा सुखल बा' यूट्यूब पर तोड़ रह रिकॉर्ड्स

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Mar 2021, 5:01 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट जोड़ी काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में दोनों का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'फुलवा सुखल बा' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों स्टेज पर गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं.
Kajal Raghwani Khesari Lal Yadav Song Phoolawa Sukhal Ba

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और क्यूटनेस के लिए पहचाने जाने वाली एक्ट्रेस काजल राघवानी अपने अभिनय के साथ-साथ अपने अंदाज और अपनी दिलकश अदाओं के लिए काफी पसंद की जाती हैं. इसके अलावा उनकी जोड़ी कई भोजपुरी स्टार्स के साथ काफी पसंद की जाती हैं. उन्हीं में से एक हैं सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव. इसके साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'फुलवा सुखल बा' वायरल हो रहा है. 

गाने के वीडियो में दोनों स्टेज पर गाना गाते हुए और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों के इस गाने के बोलों को काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही दोनों के इस धमाकेदार और जबरदस्त गाने का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है. गाने में दोनों स्टार्स की लाजवाब केमिस्ट्री खूब जंच रही है. वहीं दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 65,910,303 व्यूज आ चुके हैं. 

'बलमुआ के गांव में' में दिखा काजल राघवानी और पवन सिंह का जबरदस्त रोमांस, देखें

साथ ही गाने के वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस और दर्शक कमेंट्स कर दोनों की जोड़ी के साथ-साथ गाने की भी काफी तारीफें कर रहे हैं. वहीं अगर गाने के बारे में ज्यादा बात करें तो, दोनों के इस गाने को खुद खेसारी लाल और रंजिता ने साथ मिलकर गाया है. वहीं इसके लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक मधुकर आंदन ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'मुकद्दर' का है.

'कमल के फुलवा' गाने में काजल राघवानी की अदाओं के दीवाने हुए खेसारी लाल, देखें

 

अन्य खबरें