'मुख फेरले बानी' गाने में खेसारी लाल की बेरुखी देख रो पड़ी काजल राघवानी, देखें
- भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी अपने गानों को लेकर तो यूट्यूब पर छाई ही रहती हैं. वहीं हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार और रोमांटिक गाना 'मुख फेरले बानी' यूट्यूब पर धमला मचा रहा है. गाने के वीडियो में उनके साथ सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल और अंजना सिंह भी नजर आ रहे हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

अगर देखा जाए को यूट्यूब पर हिंदी गानों के साथ-साथ दर्शकें भोजपुरी गानों को भी खासा पसंद कर रहे हैं. लोगों जितनी तादात में हिंदी और पंजाबी गानों को सुनते हैं उतनी ही तादात में भोजपुरी गानों को भी सुनते हैं. इसी के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स की भी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. दर्शक उनको पहचानने लगे हैं और साथ ही उनकी जोड़ी को काफी तादाद पसंद भी करने लगे हैं. वहीं भोजपुरी सिनेमा की जबरदस्त जोड़ियों में से एक है खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की.
दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा दोनों की फिल्मों से लेकर गानों तक को यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जाता है. वहीं हाल में दोनों का एक ऐसा ही जबरदस्त और रोमांटिक गाना 'मुख फेरले बानी' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में देखा जाए तो खेसारी लाल अंजना सिंह के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसको देखने के बाद काजल राघवानी रोने लगती हैं और अपनी दर्द भरी आवाज में गाना गाती हुई नजर आ रही हैं.
'तोहार होठवा लागेला चाकलेट' गाने में दिखा काजल राघवानी और खेसारी लाल का रोमांस
बता दें कि काजल राघवानी और खेसारी लाल के इस दर्द भरे गाने के वीडियो पर अब तक 16,510,510 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. साथ ही गाने के बोलों के साथ-साथ गाने के अंदर की लव केमिस्ट्री को भी दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'दबंग आशिक' का है. खास बता ये है कि इस फिल्म के पहले भी कई गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं. साथ ही इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया है.
अन्य खबरें
सजंय दत्त ने अपनी लाइफ का किया सबसे बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा
नेहा कक्कड़ ने गाया भोजपुरी गाना 'लॉलीपॉप लागेलू', इंटरनेट पर हो गया वायरल
पूनम दुबे ने नफरत करने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब, वायरल हो रही दमदार वीडियो
साड़ी में कहर ढा रहीं है सपना चौधरी, देखें हरियाणवी गर्ल का देसी लुक