काजल राघवानी और खेसारी लाल का रोमांटिक गाना हुआ हिट, 1 करोड़ के पार पहुंचे व्यूज

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Nov 2020, 10:12 PM IST
  • भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का एक रोमांटिक गाना 'व्हाट्सएप के मैसेज बनके धनिया' इन दिनों यूट्यूब पर काफी देखा रहा है. इस गाने में दोनों की जोड़ी बेहद ही प्यारी नजर आ रही हैं, जो इसके फैंस को काफी पसंद आ रही है. बता दें कि इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 1 करोड़ से ज्यादा बाद देखा जा चुका है. 
Kajal Raghwani Khesari Lal Yadav Song Whatsapp Ke Message Banke Dhaniya

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरिट जोड़ी काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के गाने भोजपुरी सिनेमा के फैंस पर राज करते हैं. दोनों का कोई भी गाना एक रिलीज होता है तो वो लगे हाथ ही वायरल होने लगता है. साथ ही उनके फैंस द्वारा भी काफी पसंद किया जाता है. दोनों की जोड़ी को भी उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है. साथ ही दोनों के गानों के साथ-साथ दोनों की फिल्में भी सुपरहिट साबित होती हैं. उनके फैंस फॉलोइंग का अंदाजा आप उनके गानों के वीडियो से ही लगा सकते हैं. दोनों एक ऐसा ही गाना इन दिनों यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. गाना के बोल व्हाट्सएप के मैसेज बनके धनिया' है. इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. ये भोजपुरी इंडस्ट्री की नंबर एक जोड़ियों में गिनी जाती है. इनके गाने, म्यूजिक वीडियो और फिल्में आते ही सुपरहिट हो जाते हैं. इस जोड़ी का एक गाना यूट्यूब पर काफी देखा रहा है. दोनों का ये एक रोमांटिक गाना है. इस गाने में भी दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. साथ ही इस गाने का म्यूजिक बेहद ही शानदार है. इस गाने के बोल जानेमाने गीतकार आजाद सिंह ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक मधुकर आनंद ने कंपोज किया है. इस गाने को यूट्यूब चैनल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर डाला गया है, योगाना पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुआ था.

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये गानो दोनों की भोजपुरी फिल्म 'बागी- एक योद्धा' का है. इस गाने की तरह इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में काजल और खेसारी के अलावा ऋतु सिंह, प्रकाश जैश, माया यादव, विनोद मिश्रा और आयाज खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म को शेखर शर्मा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में लव स्टोरी के साथ-साथ देशभक्ति की भी झलक देखने को मिली. इस में खेसारी ने भारतीय सेना के एक जवान का किरदार निभाया था. वहीं अगर काजल राघवानी की बात की जाए तोस काजल राघवानी जल्द ही खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म 'लिट्टी चोखा' में नजर आने वाली है.

 

View this post on Instagram

TP 🤪

A post shared by Kajal Raghwani🦋Save Animals (@kajalraghwani) on

काजल राघवानी और खेसारी लाल के गाने ‘आहो एह ओरिया’ ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

‘बदनाम जवनिया’ गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल की जोड़ी के फैंस हुए दीवाने

अन्य खबरें