'बलमुआ के गांव में' में दिखा काजल राघवानी और पवन सिंह का जबरदस्त रोमांस, देखें
- भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के गाने यूट्यूब पर खास देखे और पसंद किए जाते हैं. ऐसे ही उनकी जोड़ी भोजपुरी सिनेमा के कई स्टार्स के साथ काफी पसंद की जाती हैं. हाल में उनका एक बेहद ही रोमांटिर गाना 'बलमुआ के गांव में' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में उनके साथ सुपरस्टार पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी अंदाज और अदाओं को काफी पसंद किया जाता है. फैंस उनकी हर एक अदा और अंदाज को बेहद पसंद करते हैं. इसके अलावा उनके गाने यूट्यूब पर भी काफी वायरल रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. काजल राघवानी वे कई भोजपुरी हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही उनके फैंस और बाकी दर्शकों को उनकी जोड़ी कई बड़े स्टार्स के साथ पसंद की जाती हैं. उन्हीं में से एक हैं पावरस्टार और सिंगर पवन सिंह.
दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा दोनों के साथ में कई हिट गाने भी यूट्यूब पर वायरल होते रहते है, जिनको काफी पसंद किया जाता है. वहीं इन दिनों दोनों का एक ऐसा ही धमाकेदार और रोमांटिक गाना 'बलमुआ के गांव में' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही गाना इन दिनों यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में बना हुआ है. ये एक ऑडियो सॉन्ग वीडियो है, जिसमें दोनों का दोनों की कई फोटोज साथ में नदर आ रही हैं. इतना ही नहीं दोनों के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
'कमल के फुलवा' गाने में काजल राघवानी की अदाओं के दीवाने हुए खेसारी लाल, देखें
वहीं काजल राघवानी और पवन सिंह के इस धमाकेदार और रोमांस भरे गाने के वीडियो पर अब तक 20,955,019 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ गाने के वीडियो पर हजारों की ही संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस और दर्शक कमेंट्स कर गाने की जमकर तारीफें कर रहे हैं. गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात की जाए तो, दोनों के इस गाने को पवन सिंह ने गाया है. गाने के बोल विनय निर्मल ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है.
'बनके ओढ़निया' गाने में दिखी काजल राघवानी और खेसारी लाल की जबरदस्ती केमिस्ट्री
अन्य खबरें
सपना चौधरी के धमाकेदार गाने 'छम्मक छल्लो' ने रिलीज होते ही तोड़े रिकॉर्ड्स,देखें
माधुरी दीक्षित की इस फोटो से आपको भी हो जाएगा लगाव, फैंस कर रहे जमकर तारीफें
मौनी रॉय ने गोल्डन ड्रेस में गिराई बिजलियां, बोल्डनेस देख धड़क उठे एक-एक दिल
शिल्पा शेट्टी ने योगासन करते हुए शेयर की वीडियो, साथ ही बताया फिटनेस का राज