'बताव कहां डाली' गाने में काजल राघवानी ने पवन सिंह संग लगाए जमकर ठुमके, देखें

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Feb 2021, 8:55 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी अक्सर अपने गानों के लिए यूट्यूब पर छाई रहती हैं. उनके गाने यूट्यूब पर धमाल मचाते हैं. वहीं हाल में एक्ट्रेस का होली का गाना 'बताव कहां डाली' यूट्यूब पर खासा पसंद किया जा रहा है. गाने में एक्ट्रेस के साथ सुपरस्टार पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं.
Kajal Raghwani Pawan Singh Song Batawa Kaha Dali

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली खूबसूरत अदाकाराओं में से एक क्यूट काजल राघवानी अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को कई हिट फिल्में और जबरदस्त गाने दिए हैं, जिनको उनके फैंस और यूट्यूब के दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं. इतना ही नहीं काजल राघवानी ने इस इंडस्ट्री में कई बड़ स्टार्स और सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. साथ ही उनकी जोड़ी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव के साथ काफी पसंद की जाती हैं, लेकिन इन दिनों उनका एक गाना 'बताव कहां डाली' यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.

ये होली का गाना है, जसमें उनके साथ इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह नजर आ रहे हैं. दोनों के इस जबरदस्त गाने को उनके फैंस और यूट्यूब पर के दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाना भले ही पुराना है, लेकिन इन दिनों हिंदी गानों के साथ-साथ भोजपुरी गानों को भी काफी सुना जा रहा है, जिसके चलते ये गाना भी ट्रेंड कर रहा है. गाने में दोनों एक दूसरे के साथ होली खेलते हुए और साथ में मस्तमगन अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो पर अब तक 6,561,954 व्यूज आ चुके हैं.

'जींस सरकावे दs' गाने में दिखा काजल राघवानी और खेसारी लाल की रोमांटिक केमिस्ट्री

साथ ही इस गाने के वीडियो पर काफी संख्या में फैंस और दर्शकों द्वारा लाइक और कमेंट्स भी आ रहे हैं. दोनों का ये धमाकेदार गाना उनकी हिट फिल्म 'बाज गईल डंका' का है. इतना ही नहीं इस फिल्म के पहले भी कई गाने यूट्यूब पर देखे और पसंद किए जा चुके हैं. वहीं इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको पवन सिंह और इंदु सोनाली ने साथ में गाया है. वहीं इस गाने के बोल गोविंद विद्यार्थी, प्रदीप मधुरकर, आर आर पंकज और प्यारेलाल यदाव ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है.

काजल राघवानी ने अपनी क्यूट स्माइल के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की खूबसूरत फोटो

अन्य खबरें