'कैसे में सेजिया पे घुंघटा उठाऊंगी' गाने में दिखा काजल और पवन सिंह की जोड़ी
- भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक काजल राघवानी अपने अभिनय के साथ-साथ अपने बेहतरीन गानों को लेकर काफी पसंद की जाती हैं. उनकी जोड़ी कई बड़े स्टार्स के साथ काफी पसंद की जाती हैं. हाल में उनका एक जबरदस्त रोमांटिक गाना ‘कैसे में सेजिया पे घुंघटा उठाऊंगी’ यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. गाने में उनके साथ पावरस्टार पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं.

आज के टाइम में यू्ट्यूब पर हिंदी गानों के साथ-साथ भोजपुरी गाने को तेजी से देखा और पसंद किया जा रहा है. इन दिनों भोजपुरी गाने काफी तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहे हैं. वहीं भोजपुरी सिनेमा के काफी ऐसे सितारे हैं, जिनको जोड़ियों को काफी पसंद किया जाता है. वहीं इन शानदार जोड़ियों में से एक है एक्ट्रेस काजल राघावनी और इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों और गानों में काम किया है, जिनको काफी पसंद किया जाता है. दोनों के गानों पर काफी संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं.
वहीं हाल में दोनों का एक बेहद ही प्यारा गाना 'कैसे में सेजिया पे घुंघटा उठाऊंगी' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों साथ में धामकेदार डांस भी करते नजर आ रहे हैं. गाने में काजल राघवानी पीले रंग की साड़ी में गजब ढा रही हैं. साथ ही गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में फैंस कमेंट्स कर दोनों की जोड़ी की काफी तारीफें कर रहे हैं.
पवन सिंह और काजल के गाने 'आरा के होठलाली लगवलु' ने पार किए मिलियन्स में व्यूज
वहीं काजल राघवानी और पवन सिंह के इस गान के वीडियो पर अब तक 3,613,861 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, दोनों के इस रोमांस भरे गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने अपनी आवाज में गाया है. साथ ही गाने के बोल विनय निर्मल ने लिखे हैं और संगीत छोटे बाबा ने दिया है. दोनों का ये गाना उनकी हिट फिल्म 'मैंने उनको सजन चुन लिया' का है. इसके अलावा भी दोनों के काफी गाने वायरल हो चुके हैं.
अन्य खबरें
काजोल का ये फेवरेट अंग्रेजी वर्ड बना हुआ है चर्चा में, जाने क्या है मतलब
बिग बॉस शो खत्म होने के बाद भी रुबीना दिलैक और जैस्मीन भसीन के बीच जारी है लड़ाई
आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के टाइटल पर उमड़ा विवाद
रणबीर कपूर को अनुष्का शर्मा ने सबके सामने मारा था थप्पड़, देखें वीडियो