'चांद ना सुनर लगेला' गाने में काजल और पवन सिंह की जोड़ी फैंस को आ रही पसंद

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Mar 2021, 1:16 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक काजल राघवानी अपने अभिनय के साथ-साथ अपने बेहतरीन गानों को लेकर काफी पसंद की जाती हैं. उनकी जोड़ी कई बड़े स्टार्स के साथ काफी पसंद की जाती हैं. हाल में उनका एक जबरदस्त रोमांटिक गाना ‘चांद ना सुनर लगेला’ यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. गाने में उनके साथ पावरस्टार पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं.
Kajal Raghwani Pawan Singh Song Chand Na Sunar Lagela

आज कल लोग ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताना पसंद करते हैं. ऐसे में यूजर्स के लिए यूट्यूब एक बेहद ही अच्छा माध्यम हैं. जहां यूजर्स ज्यादा से ज्यादा संख्या में गानें सुनते हैं. वहीं आज के समय में यूजर्स हिंदी और पंजाबी गानों के साथ-साथ भोजपुरी गानों का भी मजा लेने लगे हैं. इसी के चलते भोजपुरी गानों के साथ-साथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स की फैन फॉलोइंग भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. वहीं भोजपुरी सिनेमा के काफी ऐसे सितारे हैं, जिनको जोड़ियों को काफी पसंद किया जाता है.

वहीं इन शानदार जोड़ियों में से एक है एक्ट्रेस काजल राघावनी और इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह हैं. इन दोनों के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होने के साथ पसंद भी किए जा रहे हैं. हाल में एक्ट्रेस काजल राघवानी और सुपरस्टार पवन सिंह का गाना 'चांद ना सुनर लगेला' यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. गाने के वीडियो में काजल राघवानी सफेद रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. साथ ही गाने में पावरस्टार और सिंगर पवन सिंह भी कम हैंडसम नजर नहीं आ रहे हैं. दोनों के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी कमाल नजर आ रही है. 

'ठीक है' गाने पर काजल ने खेसारी लाल संग बनाया वीडियो, फैंट लूटा रहे प्यार

साथ ही दोनों की जोड़ी साथ में उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है. साथ ही गाने के वीडियो पर फैंस कमेंट्स कर दोनों की काफी तारीफें कर रहे हैं. इसके साथ ही दोनों के इस रोमांटिक गाने के वीडियो पर अब तक 9,887,030 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की ही संख्या में लाइक्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात की जाए तो, इसको खुद पवन सिंह ने गाया है. वहीं इसके बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं. बता दें कि दोनों का ये रोमांटिक गाना उनकी हिट फिल्म 'प्रतिज्ञा 2' का है.

काजल राघवानी की खूबसूरत और धमाकेदार फोटो यूट्यूब पर मचा रही कोहराम, देखें वीडियो

अन्य खबरें