काजल राघवानी और पवन सिंह के गाने 'गोरिया चाल तोहर मतवाली' ने यूट्यूब पर मचाई धूम
- भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'गोरिया चाल तोहर मतवाली' इन दिनों यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. गाने को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री उनके तमाम फैंस को काफी पसंद आ रहा है. साथ ही गाने पर अब तक लाखों से ऊपर व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी सिनेमा की क्यूट और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक काजल राघवानी अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपनी क्यूट स्माइल और डांस के लिए काफी पसंद की जाती हैं. काजल राघवानी ने भोजपुरी सिनेमा में अब तक काफी सारे एक्टर्स के साथ काम किया और कई हिट फिल्में दी हैं. साथ ही उनकी एक्टिंग के साथ-साथ फैंस उनके गानों को भी काफी पसंद करते हैं. काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में अब तक कई एक्टर्स के साथ जोड़ी बना चुकी हैं और कुछ खास एक्टर्सके साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता है. जैसे- खेसारी लाल यादव और पवन सिंह. वहीं हाल ही में काजल राघवानी और पवन सिंह का एक बेहद रोमांटिक गाने इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है.
इन गाने के बोल 'गोरिया चाल तोहार मतवाली' है। दोनों का ये गाना इन दिनों इंटरनेट पर आग लगा रहा है. गाने में दोनों की बीच की रोमांटि केमिस्ट्री उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. साथ ही गाने में दोनों के बीच का रोमांस वीडियो को दिलकश बना रहा है. गाने में कालज राघवानी महरुम रंग की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत अंदाज में पवन के साथ रोमांस करती हुई नजरआ रही हैं. साथ ही दोनों के इस गाने पर अब तक 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसके अलावा गाने पर अब तक लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं यूजर्स गाने के साथ-साथ दोनों की जोड़ी की भी काफी तारीफें कर रहे हैं. गाने में दोनों के बीच गजब की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
इस गाने को खुद पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. साथ ही इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और संगीत मधुकर आनंद ने बनाया है. यह गाना सुजीत कुमार सिंह निर्देशित भोजपुरी फिल्म 'भोजपुरिया राजा' का है. वहीं इस फिल्म सुधीर सिंह द्वारा निर्मित और संदीप सिंह द्वारा सह-निर्मित है. फिल्म वीरू ठाकुर द्वारा लिखी गई है और दीपक जौल द्वारा संपादित है. वहीं अगर बात करें काजल राघवानी की तो काजल जल्द ही भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म 'लिट्टी चोखा' में नजर आने वाली है.
अन्य खबरें
सोशल मीडिया पर छाया निया शर्मा का देसी लुक, फैंस बोले- अप्सरा
खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे का ये जबरदस्त गाना सोशल मीडिया पर चला रहा जादू
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी के ग्लैमरस लुक की सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा-Photos
अक्षरा के ट्रेडिशनल लुक ने फैंस के उड़ाए होश, यूजर ने पूछा- खूबसूरती का राज