‘छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो’ गाने में काजल के पीछे हाथ धोकर पड़े रितेश पांडे,देखें

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Mar 2021, 12:17 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी अपने खास अंदाज के साथ-साथ अपने बेहतरीन गानों को लेकर काफी पसंद की जाती हैं. वहीं हाल में उनका एक जबरदस्त गाना ‘छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो’ यूट्यूब पर काफी देखा. गाने में उनके साथ सुपरस्टार रितेश पांडे भी नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने दोनों के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
Kajal Raghwani Ritesh Pandey Song Chhammak Chhallo Jara Dheere

आज के टाइम में यू्ट्यूब पर हिंदी गानों के साथ-साथ भोजपुरी गाने को तेजी से देखा और पसंद किया जा रहा है. इन दिनों भोजपुरी गाने काफी तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहे हैं. वहीं भोजपुरी सिनेमा के काफी ऐसे सितारे हैं, जिनको जोड़ियों को काफी पसंद किया जाता है. इन्हीं में से एक है खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी और एक्टर और सिंगर रितेश पांडे. दोनों के साथ में कई गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद भी किया गया है. वहीं हाल में दोनों ऐसा ही एक और धमाकेदार गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.

दोनों के इस गाने का नाम ‘छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो’ है. गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि काजल राघवानी पीले और लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. साथ ही रितेश पांडे गाने के वीडियो में उनके पीछे पड़े हुए और उनको छेड़ते हुए, मनाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने में दोनों के बीच की इस प्यार भरी नोक-झोंक को काफी पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं गाने में दोनों की जोड़ी को साथ में उनके फैंस के साथ-साथ बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

काजल और चिंटू पांडे के गाने 'साबुन लगाके धोलीहs' ने रिलीज होते ही मचा दिया धमाल

दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 3,660,628 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. फैंस गाने के वीडियो पर कमेंट्स कर दोनों के साथ-साथ गाने की भी काफी तारीफें कर रहे हैं. वहीं इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, दोनों के इस रोमांटिक से गाने को ओम झा और नीतू श्री ने गाया है. गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत डायरेक्टर ओम झा हैं. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'काशी विश्वनाथ' का है.

'ए धनिया अगिया हवे तोहार लगावल' गाने में दिखा काजल और खेसारी का जबरदस्त रोमांस

अन्य खबरें