काजल राघवानी ने शेयर की अपनी अगली फिल्म 'Love vivah.com' के मुहूर्त की फोटो
- भोजपुरी इंडस्ट्री के खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक काजल राघवानी जल्द ही अपनी अगर फिल्म 'Love vivah.com' में नजर आने वाली हैं. हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जो उनके फिल्म के मुहूर्त की फोटो है. फोटो में एक्ट्रेस के साथ सुपरस्टार प्रदीप पांडे 'चिंटू' भी नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी अपनी फिल्मों और गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं, जिनको काफी दर्शकों और उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किाय जाता है. इसके अलावा फैंस उनकी फिल्मों मो लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. वहीं काजल राघवानी जल्द ही अपनी अगल फिल्म 'Love vivah.com' में नजर आने वाली हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है. हाल में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर उस फिल्म से जड़ी कुछ फोटो शेयर की हैं. शेयर की गई फोटो उनके फिल्म के मुहूर्त की है.
काजर राघवानी द्वारा शेयर की गई इन फोटोज में एक्ट्रेस के साथ सुपरस्टार प्रदीप पांडे 'चिंटू' और फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी नजर आ रहे हैं. इसके आलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी नजर आ ने वाली हैं. वहीं इस जानकारी को शेयर करते हुए काजल कैप्शन में लिखती है 'love vivah.com. muhurat pictures. Staring- @pradeeppandey_chintu @aamrapali1101. first day of shoot missed you @aamrapali1101 n very all the best to the entire team lots of blessings n good wishes to all of you...'
शहनाज गिल के doggy वाले डायलॉग पर काजल राघवानी ने शेयर की वीडियो, यहां देखें
इतना ही नहीं एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई फोटो को उनके फैंस द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है और साथ ही इन सभी फोटोज पर काफी लाइक्स और कमेंट्स कर फिल्म के आने की जल्द कामना के साथ-साथ नई फिल्म के लिए बधाई भी दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले काजल राघवानी की फिल्म 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए' रिलीज हो चुकी हैं, जिसमें वो सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव के साथ नजर आ रही हैं. इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म 'लिट्टी चोखा' में भी खेसारी लाल के साथ नजर आने वाली हैं.
अन्य खबरें
व्हाइट ड्रेस में पाखी हेगड़े फैंस को बना रहीं दीवाना, खूबसूरत फोटो की शेयर
'मेकअप गईल बिगड़' गाने में दिखा चिंटू पांडे संग शुभी शर्मा का धमाकेदार डांस
'धक से धड़क जाला छतिया' गाने में राकेश मिश्रा संग रोमांस करती नजर आई तनुश्री
हिना खान ने इंटरनेट पर शेयर किया अपना सिजलिगं वीडियो, देखें उनका ग्लैमरस पोज