'डीजे की बीट पर' काजल राघवानी लगा रही जोरदार ठुमके, देखें वीडियो
- भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर छाई रहती हैं, जिनको काफी पसंद भी किया जाता है. हाल में काजल राघवानी का एक जबरदस्त गाना 'डीजे की बीट पर' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को बेहद पसंद भी किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी सारे व्यूद आ चुके हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार काजल राघवानी सोशल मीडिया अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो से लकरे यूट्यूब पर अपने जबरदस्त गानों को लेकर अक्सर छाई रहती हैं. उनके गानों को दर्शकों द्वारा पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज भी आते हैं. हाल में उनका एक जबरदस्त गाना 'डीजे की बीट पर' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में काजल राघवानी गोल्डन कलर की ड्रेस में बहेद बोल्ड और खूबसूरत नजर आ रही हैं.
साथ गाने में एक्ट्रेस का डांस भी फैंस को खासा पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस के साथ एक्टर आकाश सिंह यादव भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा खासा पंसंद किया जा रहा है. दोनों एक साथ जबरजस्त स्टाइल में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के बोलों को भी बेहद पसंद किया जा रहा है. काजल राघवानी के इस शानदरा गाने के वीडियो पर अब तक 1,327,371 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. दर्शक गाने की तारीफें कर रहे हैं.
‘कटिह जनि फोन’ गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल की केमिस्ट्री फैंस को भाई
वहीं गाने के बारे में आगे बात करें तो, इस गाने को मोहन राठौर और इंदु सोनाली ने अपनी शानदार आवाद दी है. साथ ही इस गाने के बोल संतोष पुरी ने लिखे हैं, जबकि इस गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. काजल राघवाना और आकाश सिंह यादव का ये गाना उनकी हिट फिल्म 'चोर पुलिस' का है. इस गाने में आकाश सिंह यादव, काजल राघवानी, अंजना सिंह, रानी चटर्जी और मनोज टाइगर जैसे बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म और इसके गानों को काफी पसंद किया गया है.
अन्य खबरें
काजोल के स्टनिंग लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें ग्लैमरस वीडियो
कंगना रनौत की इन ग्लैमरस Photos पर आ जाएगा आपका दिल, हर कोई है इनका दीवाना
रणवीर सिंह संग ब्रंच डेट पर स्पॉट हुईं बर्थडे गर्ल दीपिका पादुकोण, फोटो वायरल
दोस्त ने पवन को दिया जन्मदिन का तोहफा, रिलीज किया गाना ‘हैप्पी बर्थडे पवन सिंह’