कनक पांडे ने बेहद कातिलाना अंदाज में कहा 'दीवानी हो गई', दिलकश वीडियो किया शेयर
- भोजपुरी एक्ट्रेस कनक पांडे अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर बेहद पसंद की जातीह हैं. इसके अलावा कनक पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल में उन्होंन अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक जबरदस्त वीडियो शेयर की है. वीडियो में कनक बेहद कातिलाना अंदाज में 'दीवानी हो गई' पर लिप्सिंग कर रही हैं. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस कनक पांडे ने कई भोजपुरी फिल्मों के साथ हिंदी सिनेमा जगत में भी अपने दमदार अभनिय का जलवा बिखेरा है. अपने अभनिय के साथ वो अपने अंदाज और स्टाइल के लिए भी अपने फैंस के बीच काफी पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. कनक पांडे करियर बनाने के साथ पढ़ाई भी कर रही हैं. साथ ही वो अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं और उनके बीच काफी पसंद की जाती हैं.
साथ ही वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. साथ ही वो अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो वीडियो शेयर करती हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता हैं. वहीं हाल में उन्होंन अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक जबरदस्त वीडियो शेयर की है. वीडियो में कनक बेहद कातिलाना अंदाज में बाजिराव मस्तानि फिल्म का गाना 'दीवानी हो गई' पर लिप्सिंग कर रही हैं. कनक के इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. साथ ही फैंस कमेंट्स कर उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं.
कनक पांडे ने बेहद जबरदस्त अंदाज में कही कमाल की बात, वीडियो पर आ रहे कमेंट्स
वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखती हैं '#maiteridiwaniire'. इतना ही नहीं वीडियो पर काभी भारी संख्या में लाइक्स और केमंट्स भी आ रहे हैं. फैंस को उनका ये कातिलाना और बोल्ड अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. इसके अलावा भी कनक पांडे के इंस्टाग्राम पर उनकी ऐसी बहुत सी खूबसूरत फोटो वीडियो देखने को मिल जाएगी, जो काफी पसंद की जाती हैं. इसके अलावा वो एक जानी मानी एक्ट्रेस है, काफी पसंद की जाती हैं.
अन्य खबरें
बारिश में रिंकू घोष का दिखा बेहद ही सिजलिंग अवतार, व्हाइट साड़ी लगीं कयामत
सहर अफशा के लिए कुछ ऐसा रहा 2019 से लेकर 2021 तक का सफर, फनी वीडियो की शेयर
बारिश में अंजना सिंह और रवि किशन एक दूसरे के संग रोमांस करते हुए आए नजर
अंजना सिंह ने कहा 'तेरा सरनेम मेरे नाम कर दे', फैंस कर रहे धड़ाधड़ कमेंट्स