यूट्यूब पर धमाल मचा रहा खेसारी लाल का ‘ठीक है’ गाना, 5 करोड़ के पार पहुंचे व्यूज

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Nov 2020, 8:59 PM IST
  • भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना ‘ठीक है’ इन दिनों यूट्यूब पर काफी धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा है. गाने में खेसारी लाल का ये गाना उनकी एल्बम 'प्रेमिका मिल गईल' का है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने पर अब तक 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के बोल भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहे है. 
Khesari Lal Yadav song Thik Hai

फिलहाल के समय में हिंदी और पंजाबी गानों के साथ-साथ यूट्यूब यूजर भोजपुरी गानों को सुनना भी काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं जब बात खेसारी लाल की हो तो वो तो इस समय में सभी के फेवरेट एक्टर और सिंगर है. हर कोई उनके गानों को काफी सुनना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं उनके गानों पर करोड़ों की संख्या में व्यूज आते हैं. साथ ही उनकी करोड़ो की ही संख्या में फैन फॉलोइंग है. जब भी उनका कोई गाना रिलीज होता है तो वो काफी लंबे समय तक ट्रेंडिंग बना रहता है. वहीं हाल ही में उनका एक और पुराना गाना इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. गाने के बोल 'ठीक है' है.

खेसारी लाल के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. ये गाना इतना वायरल हो चुका है कि इस गाने को बार-बार यू-ट्यूब पर काफी सर्च किया जा रहा है. साथ ही इस गाने को भी काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के बोल दर्शकों को काफी भा रहे हैं. खेसारी लाल के इस गाने के वीडियो पर अब तक 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इस गाने के वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं. इस गाने को खुद खेसारी लाल ने गाना है. साथ ही इस गाने के बोल आजाद सिंह और प्यारेलाल कविजी ने लिखे है और गाने को म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है.

ये गाना खेसारी लाल यादव के एल्बम 'प्रेमिका मिल गईल' का है. वहीं अगर खेसारी लाल के बारे में बात की जाए तो वो जल्द ही एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ फिल्म 'लिट्टी चोखा' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा भी वो कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. खेसारी लाल यदाव एक अच्छे अभिनेता के साथ-साथ एक शानदार सिंगर के तौर पर भी जाने जाते है. उनके गाने अक्सर ही यूट्यूब पर वायरल होते हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आते हैं.

खेसारी लाल के गाने 'पति दूर था रजाई में' ने यूट्यूब पर मचाया कोहराम,देखें वीडियो

खूब पसंद किया जा रहा खेसाली लाल यादव का नया छठ गीत 'गूगल से सिखा पूजा के तरीका'

अन्य खबरें