'लहरिया लूटा ए राजा' गाने में दिख रहा मोनालिसा का दिलकश अंदाज और धमाकेदार डांस
- भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस मोनालिसा अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. वहीं हाल में उनका जबरदस्त गाना 'लहरिया लूटा ए राजा' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने के वीडिये में मोनालिसा पिंक कलर के लहंगे में अपने धमाकेदार अंजाद में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. गाने में उनकी अदाएं फैंस को उनका दीवाना बना रही है.

भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा अपने गानों को लेकर अक्सर ही यूट्यूब पर वायरल होती रहती हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा वो टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में हमेशा बनी रहती हैं. इसके अलावा मोनालिसा के गानों के वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज देखने को मिलते हैं, जो उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं उनके फैंस उनकी हर एक अदा और अंदाज के दीवाने हैं. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी ज्यादा वायरल रहते हैं, जिनको दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किए जाते हैं.
हाल में उनका एक जबरदस्त गाना 'लहरिया लूटा ए राजा' यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी वायरल होने के साथ ही काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में मोनालिसा पिंक कलर के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. साथ ही गाने के वीडियो में मोनालिस के साथ सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भी नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में निरहुआ सरदार के रुप में नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों के इस गाने को यूट्यूब पर फैंस का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
मोनालिसा का धमाकेदार गाना 'काटे ना कटे दिन' ने यूट्यूब पर मचाया बवाल, देखें
खास बात ये है कि मोनालिस और निरहुआ के इस गाने के वीडियो पर अब तक 22,923,363 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर फैंस और बाकी दर्शक कमेंट्स कर दोनों की जमकर तारीफें कर रहे हैं. इसके अलावा अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, इसको सिंगर इंदु सोनाली ने गाया है. वहीं इस गाने के लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी मूवी 'प्रतिज्ञा' का है.
54 मिलियन व्यूज के पार पहुंचा मोनालिसा और पवन सिंह का गाना 'जग है पा जाता'
अन्य खबरें
अंजना सिंह और खेसारी लाल का गाना 'कारि अंखिया से का देहलु जादुगरी' फैंस को भाया
आम्रपाली और निरहुआ का गाना 'कुकर' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें दमदार वीडियो
'सइयां अरब गइलें ना 2' गाने में शुभी और खेसारी संग काजल ने लगाया धामाकेदार तड़का
पवन सिंह के इंतजार में तनुश्री का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें गाने का वीडियो