'गोर करिया' गाने में दिखा मोनालिसा और पवन सिंह का जबरदस्त रोमांस भरा डांस, देखें
- भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस मोनालिसा और सुपरस्टार पवन सिंह का एक बेहद ही रोमांटिक गाना 'गोर करिया' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी संख्या में व्यूज भी आ रहे हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं मोनालिसा, जो अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपनी बोल्ड अदाओं और अंदाज के लिए काफी जानी और पंसद भी की जाती हैं. मोनालिसा के करोड़ों में फैंस है, जो उनके गानों के साथ-साथ उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो और वीडियो को भी काफी संख्या में पसंद करते हैं. वहीं उनके गाने यूट्यूब पर धमाला मचाते हैं. उनका एक ऐसा ही गाना 'गोर करिया' इन दिनों दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है. गाना यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
गाने के वीडियो में उनके साथ पावरस्टार और सिंगर पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त अंदाज में डांस के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिल रहा है. गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी कमाल नजर आ रही हैं. साथ ही गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों का डांस फैंस का दिल जीत रहा है. इसके साथ ही दोनों के इस गाने के वीडियो पर 20,477,488 व्यूज आ चुके हैं.
'जवानी शिखर पर' गाने में दिखा मोनालिसा और पवन सिंह का धमाकेदार रोमांस, देखें
इसके साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. दोनों के इस रोमांटिक गाने का वीडियो यूट्यूब पर गदर मचा रहा है. बता दें कि दोनों के इस गाने को पवन सिंह और हनी बी ने साथ में गाया है. वहीं इस गाने के बोल मनोज मतालबी ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. वहीं दोनों का ये रोमांस भरा गाना उनकी फिल्म 'सरकार राज' की है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों और गानों में साथ काम किया है, जिनको काफी पसंद भी किया गया है.
अन्य खबरें
'मुहे पे अटक जाता' गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी लग रही कमाल, देखें
खेसारी लाल का गाना 'मीठा बोली बोल के' यूट्यूब पर मचा रहा कोहराम, देखें वीडियो
'लाखों में बाडू एक पीस हो' गाने में दिखा शुभी शर्मा का दिलकश डांस और दमदरा अंदाज
तनुश्री चटर्जी और पवन सिंह का गाना 'अखियां में कवन जादू' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल