मोनालिसा और पवन सिंह के दमदार गाने 'पाला सटाके' ने यूट्यूब पर लगाई आग, देखें
- भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस मोनालिसा अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. वहीं उनके गाने भी यूट्यूब पर काफी धमाल मचाते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. वहीं हाल में उनका ऐसा ही एक धमाकेदार गाना 'पाला सटाके' यूट्यूब पर तबाही मचा रहा है. गाने में उनके साथ सुपरस्टार पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने जोरदार अंदाज और दिलकश अदाओं को लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. साथ ही उनकी ऐसी ही कुछ जबरदस्त वीडियो भी यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ-साथ हिंदी टीवी शो में भी काम किया है. साथ ही मोनालिसा सलमान खास से फेमस टीवी शो बिग बॉग में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही वो अपने गानों के वीडियो को लेकर भी यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है.
मोनालिसा ने कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों और गानों में काम किया है. इसके अलावा उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. वहीं हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार और रोमांटिक गाना 'पाला सटाके' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही गाने के वीडियो में उनके साथ सुपरस्टार पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच गजब की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.
मोनालिसा के टिक-टॉक वीडियो यूट्यूब पर मचा रहा तहलका, देखें जबरदस्त वीडियो
मोनालिसा और पवन सिंह के इस गाने के वीडियो पर अब तक 14,551,490 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ गाने के वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस और दर्शक गाने के वीडियो में कमेंट्स कर दोनों के साथ-साथ गाने की तारीफें कर रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, इसको पवन सिंह ने गाया है. साथ ही गाने के बोल मनोज मतलबी के है, जबकि गाने को म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'सरकार राज' का है.
'लहरिया लूटा ए राजा' गाने में दिख रहा मोनालिसा का दिलकश अंदाज और धमाकेदार डांस
अन्य खबरें
'तोहर आदत हो रहल बा' गाने में दिखा आम्रपाली और निरहुआ के बीच जबरदस्त रोमांस
मम्मी करीना के लिए शेफ बने तैमूर अली खान बनाई स्पेशल कुकीज
सुजैन खान की तरह उनकी बहन फराह खान भी हुईं पति डीजे शकील अलग, बोलीं- ‘अब हम कपल नहीं’
शुभी शर्मा के टिक-टॉक वीडियो यूट्यूब पर मचा रहे धमाल, यहां देखें धमाकेदार वीडियो