'आंचल उड़ल सजन सिहरे लगल बदन' गाने में पिंक साड़ी में मोनालिसा ढा रहीं कहर
- भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस मोनालिसा का एक बेहद ही रोमांटिक गाना 'आंचल उड़ल सजन सिहरे लगल बदन' यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक मोनालिसा के गाने अक्सर ही यूट्यूब वायरल होने के साथ-साथ टॉप लिस्ट में बने रहते हैं. मोनालिसा के गानों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं उनके चाहने वाले उनकी हर एक अदा और अंदाज के दीवाने हो जाते हैं. इसके अलावा उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं, जिनको दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किए जाते हैं. हाल में उनका एक और गाना ‘आंचल उड़ल सजन सिहरे लगल बदन’ यू्ट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज बेहद पसंद किया जा रहा है.
गाने के वीडियो में एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लगने के साथ ही अपने बोल्ड अंदाज से फैंस के दिलों पर कहर बरपा रही हैं. उनका ये बोल्ड अंदाज और अदाएं गाने में बेहद पसंद की जा रही हैं. ये गाना उनकी हिट फिल्म ‘कहर’ का है है. गान के वीडियो में मोनालिसा अपने को-स्टार गौरव झा के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें उनका रोमांटिक अंदाज यूट्यूब पर खासा पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों का रोमांटिक अंदाज फैंस को उनका दीवाना बना रहा है. मोनालिसा के इस रोमांटिक गाने को कल्पना और गौरव झा ने गाया है.
मोनालिसा और रवि किशन का रोमांटिक गाना 'कवन जादू' मचा रहा धूम, देखें वीडियो
वहीं इस जबरदस्त गाने के शानदार बोल राजेश मिश्रा ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. साथ ही एक्ट्रसे के इस गाने के वीडियो पर अब तक 9,251,313 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही अगर फिल्म ‘कहर’ के बारे में बात की जाए तो, फिल्म में मुख्य भूमिका में गौरव झा, मोनालिसा, आंचल सोनी, संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, गोपाल राय, सोनिया मिश्रा, काव्या सिंह और अवधेश सिंह जैसे बड़े और शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी.
अन्य खबरें
अंजना सिंह का गाना 'चुनरी झलकऊआ -2' हुआ रिलीज, मिलियन में लाए व्यूज
रवि किशन और अंजना सिंह के गाने 'लहंगा में जंगला' ने पर मचाया तहलका, देखें वीडियो
गेस्ट बनकर सनी लियोनी ने ली बिग बॉस के घर में एंट्री, अली और एजाज ने कही ये बात
कपिल शर्मा दूसरी बार बनने जा रहे हैं पिता, ट्वीट देख फैंस ने लगाए कयास