नीलम गिरी और अंकुश राजा का नया धमाकेदार गाना 'कमर लपकउआ' 6 जुलाई को मचाएगा धूम
- भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी अपने स्टाइल और अंदाज के लिए अपने फैंस के बीच काफी पसंद की जाती हैं. इसके अलावा उनके काफी गाने रिलीज होते रहते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं. हाल में उनका और अंकुश राजा का एक धमाकेदार गाना 'कमर लपकउआ' यूट्यूब पर रिलीज होने जा रहा है. इसका एक पोस्टर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी अपने फैंस के बीच काफी पसंद की जाती हैं. नीलम गिरी अपनी अदाओं को लेकर अपने फैंस के दिलों राज करती हैं. उन्होंने कई स्टार्स के साथ कई हिट गानों में काम किया है, जो यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं. साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा उनके काफी गाने रिलीज होते रहते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं.
हाल में उनका और अंकुश राजा का एक धमाकेदार गाना 'कमर लपकउआ' यूट्यूब पर रिलीज होने जा रहा है. इसका एक पोस्टर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्टर में नीलम दुल्हन के रुप में नजर आ रही हैं, तो वहीं अंकुश राजा दूल्हा बने नजर आ रहे हैं. तीनों के इस गाने के पोस्टर को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. तीनों के इस धमाकेदार गाने का उनके फैंस को काफी बेसब्री से इतंजार है . इस बात का अंदाजा उनके इस पोस्ट पर आए लाइक्स और कमेंट्स से लगया जा सकता है. फैंस कमेंट्स में इस गाने के लिए तीनों को बधाई दे रहे हैं.
कल्लू और नीलम का गाना 'लेल नेनुआ' रिलीज होते ही तोड़ा रहा व्यूज के रिकॉर्ड,देखें
साथ ही इस गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए वो लिखती हैं कि 'सुपरस्टार अंकुश राजा और Feat.नीलम गिरी लेकर आ रहे है एक बवाल सॉन्ग (कमर लपकउआ) इस गाने को सुन आपका तन मन झूम उठेगा, तो हो जाईये तैयार मंगलवार को सुबह 06 बजे आप लोग इस विडियो को देखे और प्यार आशीर्वाद दे. धन्यवाद 06-07-2021 - 06:00 AM'. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात केरं तो, इसको खुद अंकुश राजा और शिल्पी राज ने साथ मिलकर गाया है. वहीं गाने के लिरिक्स बोस रामपुरी ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक छोटे राउत ने दिया है.
'400 चुमावन लागी' गाने में राकेश मिश्रा और नीलम गिरी की जोड़ी लग रही कमाल, देखें
अन्य खबरें
प्रियंका पंडित के दिलकश अंदाज को देख फैंस ने कहा- माशाल्लाह, देखें वीडियो
सपना चौधरी के सिजलिंग लुक ने बढ़या सोशल मीडिया का तापमान, देखें फोटो
गुंजन पंत ने शेयर किया फनी वीडियो, आपको भी देखकर आ जाएगी हंसी
पूनम दुबे ने लेटेस्ट वीडियो में किया प्यार का इजहार, यहां देखें