निधि झा का गाना ‘पलंग पाटी छोड़ भुइयां रानी आव’ फैंस को कर रहा दीवाना
- भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा और अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘पलंग पाटी छोड़ भुइयां रानी आव’ यूट्यब पर काफी धमाल मचा रहा है. गाने पर अब तक काफी सारे व्यूज आ चुके हैं. गाने में दोनों के बीच बेहद ही रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. बता दें कि ये गाना उनकी भोजपुरी फिल्म ‘दिलवर’ का है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लुलिया के नाम से मशहूर खूबसूरत एक्ट्रेस निधि झा के चाहने वालों की कमी नहीं है. वो अपनी फिल्मों और गानों को लेकर हमेशा वायरल रहती हैं. निधि झा की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा के बेहद से एक्टर के साथ जमती है. अक्सर ही यूट्यूब पर निधि झा का कई गाने वायरल होते हैं और साथ ही उनके फैंस को काफी पसंद आते हैं. इसके अलावा उनके गानों पर काफी व्यूज भी आते है. वहीं हाल ही में उनका एक और गाने का वीडियो यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने के बोल ‘पलंग पाटी छोड़ भुइयां रानी आव’ है.
साथ ही इस गाने में उनके साथ एक्टर-सिंगर अरविंद अकेला कल्लू भी नजर आ रहे हैं. दोनों की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. गाने के साथ-साथ दर्शकों दोनों की जोड़ी की भी काफी तारीफें कर रहे है. गाने में दोनों बेहद ही रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस समय यूट्यूब पर उनका एक गाना भोजपुरी सुनने देखने वालों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में निधि झा बेहद ही बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है. गाने में कल्लू और निधि जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. ये गाना उनकी भोजपुरी फिल्म 'दिलवर' का है.
इस गाने में संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया है जबकि इसको सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है. वहीं इस गाने को अरविंद अकेला और इंदु सोनाली ने गाया है. वहीं इस फिल्म में निझि झा और अरंविद कल्लू के अलावा विमल पांडे, अंजलि बनर्जी, मनोज टाइगर, संजय पांडे, अनूप अरोड़ा और नीलम पांडे अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए थे. वहीं अगर निधि झा के बारे में बात की जाए तो, वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आती है.
अन्य खबरें
ड्रग मामले में गिरफ्तार फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को कोर्ट ने दी जमानत
काजल राघवानी और खेसारी लाल के गाने ‘छतरी जल्दी लगावा ना’ ने हिलाया सोशल मीडिया
खेसारी लाल यादव का गाना 'ले लS होठलाली के स्वाद' उड़ा देगा आपके भी होश
रानू मंडल को मिला नया काम, दीपिका चिखलिया की फिल्म में गाना गाएंगी