भोजपुरी की लूलिया अब मराठी मुलगी बन बिखेरेंगी जलवा, 'शातिर' की शूटिंग शुरू कर निधि झा ने कहा- कसा काय पब्लिक

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 1st Sep 2021, 11:53 AM IST
  • भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस निधि झा अब मराठी फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है. वह मराठी फिल्म इंडस्ट्री में 'शातिर' के साथ डेब्यू कर रही है. उन्होंने आज सोशल मीडिया पर फैंस को इस बात की जानकारी दी.
शातिर के साथ निधि झा का मराठी फिल्म में डेब्यू. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

भोजपुरी सिनेमा जगत में लूलिया के नाम से मशहूर एक्ट्रेस निधि झा अब मराठी फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है. निधि भोजपुरी के बाद मराठी इंडस्ट्री में फिल्म 'शातिर' के साथ डेब्यू कर रही है. उन्होंने आज फैंस को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग के सेट से शातिक का क्लैपबोर्ड लिए हुए एक फोटो शेयर कर फैंस को अपने नए प्रोजेक्ट की जानकारी दी. इस दौरान एक्ट्रेस का अंदाज भी अलग दिखा.

उन्होंने फिल्म से जुड़ा फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा- कसा काय पब्लिक?. निधि झा ने कहा कि- आखिरकार मैं आप सभी के साथ ये खुलासा कर रही हूं कि मैं मराठी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हूं. इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. उन्होंने हाथ में फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़ा है, जिसमें शातिर लिखा हुआ है.

'रात्रि के यात्री' के लिए मोनालिसा का बोल्ड अवतार, रेड साड़ी में ब्लाउजलेस फोटोशूट

निधि झा ने 'गदर' के साथ भोजपुरी सिनेमा जगत में कदम रखा . इससे पहले वह कई हिंदी टीवी शो में भी नजर आ चुकी है. भोजपुरी इंडस्ट्री में उन्हें खूब कामयाबी मिली. भोजपुरी जगत में उन्हें लूलिया के नाम से पहचान मिली. अपनी एक्टिंग और फिल्मों से उन्होंने सबका दिल जीता. अब एक्ट्रेस मराठी फिल्मों में भी करियर की नई शुरुआत करने जा रही है.

निधि झा ने करियर की शुरुआत बालिका वधु, बेइंतहा, क्राइम पेट्रोल, अदालत और सपने सुहाने लड़कपन के जैसे कई टीवी शो से की. इसके बाद 2016 में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में गदर के साथ कदम रखा, इसमें उनके साथ पावर स्टार पवन सिंह नजर आए थे. निधि झा की एक्टिंग के साथ ही उनके आइटम नंबर भी खूब पसंद किए जाते हैं.

फिलमची भोजपुरी पर होगा कल्‍लू-तनुश्री की ‘दिल धक धक करे’ का वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर, इस दिन देख सकेंगे फिल्म

अन्य खबरें