'चीप डाल देबs नेट पs' गाने में निधि झा की दिलरश अदा के पवन सिंह हुए दीवाने,देखें

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Mar 2021, 6:05 PM IST
  • भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा अपने शानदार अंदाज और दिलकश अदाओं के लिए काफी पसंद की जाती हैं. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार 'चीप डाल देबs नेट पs' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में उनके साथ सुपरस्टार पवन सिंह भी नजर आ रहा है.
Nidhi Jha Pawan Singh Song Chiz Hamar Daal Deba Net Pa

भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा अपनी अदाओं से अपने फैंस को दीवाना बनाती हैं. उनके फैंस उनके हर अंदाज को बेहद पसंद करता है. इसके अलावा वो अपने गानों को लेकर भी यूट्यूब पर काफी वायरल रहती हैं. उनके गानों को उनके फैंस के साथ बाकी यूट्यूब यूजर्स द्वारा भी काफी पसंद किया जाता है. उनके गानों के वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज भी देखने को मिलते हैं. साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, जिनके साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. 

उन्हीं में से एक हैं पवन सिंह, जिनके साथ उन्होंने कई हिट फिल्मों और गानों में काम किया है. वहीं इन दिनों दोनों का एक ऐसा ही धमाकेदार और रोमांटिक गाना 'चीप डाल देबs नेट पs' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में निधि झा अपनी कातिलाना अदाओं के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस करे साथ-साथ डांस करते हुए नजर आ रहे है. इतना ही नगीं गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. 

निधि और चिंटू पांडे का ये दर्द भरा गाना ‘प्यार के बंधन टुट गईल’ फैंस को भाया

दोनों के इस जबरदस्त और रोमांटिक गाने के वीडियो पर अब तक 17,875,992 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर हजारों से भी ज्यादा संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस और दर्शक कमेंट्स कर दोनों के साथ-साथ गाने की भी जमकर तारीफें कर रहे हैं. इसके अलावा गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, दोनों के इस गाने को खुद पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है. वहीं इसके बोल विनय निर्मल ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये धमाकेदार और रोमांटिक गाना उनकी फिल्म 'जिद्दी' का है.

'पांडे जी का बेटा हूं' गाने में दिखा निधि और चिंटू का जोरदार डांस और रोमांस

अन्य खबरें