'गोरी करे दS पलंग पर फाइट' गाने में निधि झा और पवन सिंह का रोमांस लगा रहा आग
- भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में निधि झा का एक ऐसा ही धमाकेदार और रोमांटिक गाना 'गोरी करे दS पलंग पर फाइट' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. गाने के वीडियो में निधि झा के साथ रितेश पांडे नजर आ रहे हैं. दोनों के इस गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है.

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस निधि झा अपने फैंस के बीच लूलिया के नाम से काफी जानी जाती हैं. साथ ही उनके फैंस उनको बेहद प्यार करते हैं और वो अपनी कातिलाना अदाओं और दिलकश अंदाज के लिए अपने फैंस के बीच बनी रहती हैं. साथ ही वो उनके फैंस के बीच और यूट्यूब पर अपने फैंस के बीच छाई रहती हैं. उनके गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. निधि जा ने भोजपुरी सिनेमा में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, जिनके साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
हाल में निधि झा का एक धमाकेदार और रोमांटिक गाना 'गोरी करे दS पलंग पर फाइट' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस के साथ सुपरस्टार और सिंगर रितेश पांडे भी नजर आ रहे हैं. साथ गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी साथ में कमाल नजर आ रही हैं. साथ ही फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री को यूट्यूब पर उनके फैंस और दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 1,651,680 व्यूज आ चुके हैं.
'बलम कोका कोला मंगवादS' गाने में निधि झा की अदाओं के फैंस हो रहे दीवाने, देखें
साथ ही गाने के वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर गाने के बारे में बात करें तो, दोनों के इस धमाकेदार रोमांटिक गामे को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं इस गाने के लिरिक्स सुमित सिंह ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी भोजपुरी फिल्म 'यारा तेरी यारी' का है.
'गलिया पे करिया तिल' गाने निधि झा और गौरव झा की जोड़ी ग रही कमाल, देखें वीडियो
अन्य खबरें
'लेबु का तू जान' गाने में काजल राघवानी और पवन सिंह की जोड़ी लग रही कमाल, देखें
कंगना रनौत ने शेयर किया खूबसूरत फोटो, इंटरनेट पर जमकर वायरल, देखें फोटो
शनाया कपूर ने शेयर किया धमाकेदार डांस वीडियो, देखकर रह जाएंगे हैरान
'चोलिये में अटकल प्राण' गाने में दिखा काजल राघवानी और पवन सिंह का दमदार रोमांस