'लूलिया का मांगेले' गाने में निधि झा और पवन सिंह की जोड़ी यूट्यूब पर लगा रही आग

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Feb 2021, 9:18 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस निधि झा अपनी अदाओं और अंदाज के अलावा अपने धमाकेदार गानों के लिए यूट्यूब पर छाई रहती हैं. वहीं हाल में एक्ट्रेस का एक ऐसा ही दर्द भरा गाना 'लूलिया का मांगेले' यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. गाने के वीडियो में निधि झा के साथ सुपरस्टार पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं. गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
Nidhi Jha Pawan Singh Song Luliya Ka Mangele

सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों और गानों को यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जाता है. इसके अलावा भोजपुरी गाने यूट्यूब पर हिंदी और पंजाबी गानों की लगभग तादात में ही देखे जाते हैं और काफी पसंद भी किए जाते हैं. इसी के साथ भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स को पसंद करने की तादाद भी उसी के हिसाब से बढ़ती जा रही है. लोगों भोजपुरी सिनेमा में नजर आने वाली स्टार्स की जोड़ियों को भी काफी पसंद किया जाने लगा है. वहीं उन्हीं जोड़ी में से एक एक्ट्रेस निधि झा और सुपरस्टार पवन सिंह की भी है.

दोनों के साथ में कई हिट भोजपुरी फिल्मों और गानों में काम किया है. दोनों की जोड़ी और दोनों के बीच रोमांस के फैस काफी दीवाने भी हैं. दोनों के गाने यूट्यूब पर छाए ही रहते हैं. दोनों के गाने चाहे नए हो या पुराने सबको काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. वहीं हाल में दोनों का एक धमाकेदार रोमांटिक गाना 'लूलिया का मांगेले' यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ देखा जा रहा है. साथ ही दोनों के जबरदस्त गाने को उनके फैंस के साथ-साथ बाकी के दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों की जोड़ी की फैंस जमकर तारीफें भी कर रहे हैं.

निधि झा के दर्द भरे गाने 'चुनरिया में दाग' पर आ रहे मिलियन्स में व्यूज, देखें

इसके अलावा निधि झा और पवन सिंह के इस रोमांस भरे गाने पर अब तक 21,551,600 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ-साथ वीडियो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट्स भी कर रहे हैं. इसके साथ ही गाने के विडियो में निधि झा और पवन सिंह एक-दूसरे के साथ मस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के इस गाने को पवन सिंह और हनी बी ने गाया है. वहीं गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत छोटे बाबा ने दिया है. दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'सत्या' का है. इस फिल्म और इसके गानों को काफी पसंद किया गया है.

निधि झा के टिक-टॉक वीडियो यूट्यूब पर मचा रहे धमाल, देखें एक्ट्रेस की दिलकश अदाएं

अन्य खबरें