निधि झा और पवन सिंह का गाना 'वी आई पी कलर' हो रहा यूट्यूब पर हिट, आ रहे व्यूज
- भोजपुरी सिनेमा की लूलिया निधि झा अपने अंदाज के साथ-साथ अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर छाई रहती हैं और उनके गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. वहीं हाल में उनका एक गाना 'वी आई पी कलर' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने में उनके साथ पावरस्टार पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं. गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री में लूलिया के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस निधि झा अपने बोल्ड अंदाज के साथ-साथ अपने अलग अंदाज के लिए भी काफी जानी जाती हैं. उनके फैंस उनकी हर अदा को काफी पसंद करते हैं. साथ ही उनके गाने जब भी यूट्यूब पर वायरल होते हैं तो उनके फैंस जमकर उन पर कमेंट्स करते हैं. इसके अलावा उनके नए और पुराने गाने अक्सर ही यूट्यूब पर वायरल रहते हैं. निधि झा ने कई बड़े और हिट सुपरस्टार्स के साथ काम किया है.
इन्हीं जोड़ियों में उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा पवन सिंह के साथ पसंद की जाती है. दोनों के गाने यू्ट्यूब पर जमकर वायरल होते हैं. इतना ही नहीं दोनों के गानों को यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जाता है. वहीं हाल में दोनों का एक बेहद ही रोमांटिक गाना 'वी आई पी कलर' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में साथ में धमाकेदार अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद भी किया जा रहा है.
'चमकेलु चिड़िया जईसन' गाने में दिखा निधि झा और रितेश पांडे की जबरदस्त जोड़ी
इतना ही नहीं दोनों के इस जबरदस्त डांस सॉन्ग पर अब तक 5,380,077 व्यूज आ रहे हैं, जो लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की ही संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस कमेंट्स कर दोनों के साथ-साथ इस गाने की भी काफी तारीफें कर रहे हैं. वहीं अगर दोनों के गाने के बारे में बात करें तो, इसको पवन सिंह और अलका झा ने साथ में गाया है. वहीं इसके बोल सुमित चंद्रवंशी ने लिखें हैं, जबकि गाने को म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'जय हिन्द' का है.
निधि झा ने अपने ही गाने 'बंदी पर दम है' पर वीडियो बनाकर किया शेयर, आ रहे लाइक्स
अन्य खबरें
काजल और चिंटू पांडे के गाने 'साबुन लगाके धोलीहs' ने रिलीज होते ही मचा दिया धमाल
'ए धनिया अगिया हवे तोहार लगावल' गाने में दिखा काजल और खेसारी का जबरदस्त रोमांस
महाशिवरात्रि के मौके पर खेसारी का गाना 'सावन में चाही जोड़ा पतोह' मचा रहा धूम
गुंडों से घिरी आम्रपाली को खेसारी लाल ने ऐसे बचाया, फोटो हो रही वायरल