'अंग अंग तोते मोरा' गाने में निधि झा की कातिलाना अदाएं कर रही फैंस को दीवाना
- भोजपुरी इंडस्ट्री में कई हिट जोड़ियों में से एक निधि झा और प्रदीप पांडे 'चिंटू' की जोड़ी, जिनके गानों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. वहीं हाल में दोनों का एक धमाकेदार गाना 'अंग अंग तोते मोरा' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. दोनों के इस गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री के खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक निधि झा अपने बोल्ड अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. उनके फैंस भी उनके इसी अंदाज को काफी पसंद करते हैं. साथ ही उनके द्वारा शेयर की गई उनकी खूबसूरत फोटो और वीडियो पर उनके फैंस जम कर कमेंट्स करते हैं. इसके अलावा उनके कई गाने वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. हाल ही में उनका एक रोमांटिक गाना 'अंग अंग तोते मोरा' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
गाने में उनके साथ सुपरस्टार और एक्शन हीरो प्रदीप पांडे 'चिंटू' नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में निधि झा अपनी कातिलाना अदाओं और धमाकेदारा अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों का रोमांस उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं गाने के वीडियो में दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री के फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर कमेंट्स कर फैंस और बाकी दर्शकों कमेंट्स कर गोने के साथ-साथ दोनों की जोड़ी की भी काफी तारीफें कर रहे हैं.
निधि झा और पवन सिंह के गाने 'लूलिया का मंगल' ने पार किए 105 मिलियन व्यूज, देखें
दोनों का इस रोमांटिक गाने के वीडियो पर अब तक 1,509,144 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की ही संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी साथ में कमाल नजर आ रही है. साथ ही दोनों के इस गाने के बारे में अगर ज्यादा बात की जाए तो, इसको रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने साथ गाया है. वहीं इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'मंदिर वहीं बनाएंगे' का है.
अन्य खबरें
ट्रेडिशनल लुक में मौनी रॉय ने जीता फैंस का दिल, वायरल हई फोटो
रणबीर कपूर को हुआ कोरोना, नीतू कपूर ने किया कंफर्म, सेल्फ क्वारंटीन में एक्टर
'कमर धके करे 61,62' गाने में दिख रहा काजला और खेसारी लाल की धामकेदार केमिस्ट्री
खेसारी लाल के बाद निरहुआ के साथ नजर आएंगी भोजपुरी सिनेमा की न्यू कमर श्रुति राव