'पांडे जी का बेटा हूं' गाने में दिखा निधि और चिंटू का जोरदार डांस और रोमांस
- भोजपुरी सिनेमा में कई फिल्में और गाने देने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस निधि झा अपने अंदाज और अदाओं के लिए काफी पसंद की जाती हैं. उनके गाने यूट्यूब पर धूम मचाते हैं. वहीं हाल में उनका एक धमाकेदार गाना 'पांडे जी का बेटा हूं' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में उनके साथ प्रदीप पांडे 'चिंटू' नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक निधि झा ने अपने फैंस के बीच लूलिया के नाम से अपने अलग पहचान बना रखी है. उनके बेबाक अंदाज और दिलकश अदाओं को काफी पसंद किया जाता है. इसके साथ ही उनके फिल्में, टिक-टॉक वीडियो और गानों के वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसके साथ ही उनके सभी गाने के वीडियो पर लाखों से भी ज्यादा संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं.
वहीं हाल में एक्ट्रेस का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'पांडे जी का बेटा हूं' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में उनके साथ भोजपुरी सिनेमा के एक्शन हीरो कहे जाने वाले प्रदीप पांडे 'चिंटू' नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस और धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों के बीच जोरदार केमिस्ट्री उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. इसके अलावा दोनों के इस धमाकेदार गाने के वीडियो पर अब तक 468,227,746 व्यूज आ चुके हैं.
निधि झा ने बेहद ही दिलकश अंदाज में शेयर की वीडियो, यहां देखें
साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों के ही संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस कमेंट्स कर दोनों की और गानों की काफी तारीफें कर रहे हैं. इसके अलावा अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, खुद प्रदीप पांडे और भोजपुरी इंडस्ट्री नंबर एक सिंगर इंदु सोनाली ने गाया है. इसके बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं, इस गाने का म्यूजिक छोटे बाब ने कंपोज किया है. बता दें कि ये गाना दोनों की फिल्म 'माई रे माई हमरा उहे लइकी चाही' का है.
'जवानी के धन सनकवाता मन' गाने निधि झा की दिलकश अदाओं के आप भी हो जाएंगे दीवाने
अन्य खबरें
फिल्म ‘आशिकी’ के सेट पर खेसारीलाल यादव ने मनाया अपना बर्थडे, फोटो हुआ वायरल
फिल्म RRR से आलिया का पोस्टर रिलीज, सीता बन आलिया भट्ट लग रही काफी सुंदर
'कमल के फुलवा' गाने में काजल राघवानी की अदाओं के दीवाने हुए खेसारी लाल, देखें
श्वेता तिवारी ने शेयर किया बोल्ड फोटो, फैन्स देख बोलें OMG