निधि झा का गाना ‘चुनरिया में दाग’ आपको भी कर देगा इमोशनल, वीडियो हो रहा वायरल
- भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा का एक इमोशन गाना 'चुनरिया में दाग लग गईल' इन दिनों यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. वीडियो में निधि पीले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. साथ ही वो गाने में काफी इमोशनल होती हउई नजर आ रही हैं. निधि झा के इस गाने को यूट्यब पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर अब तक काफी सारे व्यूज आ चुके हैं. बता दें कि ये गाना उनकी भोजपुरी फिल्म 'ट्रक डराइवर 2' का है.

भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा को कौन नहीं जानता. लूलिया के नाम से जानी जाने वाली निधि अपने फैंस के दिलों में बसती हैं. साथ ही फैंस भी उनकी हर एक अदा को काफी पसंद करते हैं. उनका कोई न कोई गाना अक्सर ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहता है. साथ ही फैंस भी उनके गाने को काफी एन्जॉय करते हैं. निधि झा अपने हर अंदाज के लिए काफी पसंद किए जाते हैं. हाल ही में उनका एक और इमोशन गाना 'चुनरिया में दाग लग गईल' इन दिनों यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. इस गाने के वीडियो में निधि पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. साथ ही वो गाने में काफी इमोशनल होती हुई नजर आ रही हैं.
निधि झा का ये गाना यूट्यब पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के इस वीडियो पर अब तक 14,006,051 व्यूज आ चुके हैं. गाने को इंदु सोनाली ने गाया है। गाने को श्याम देहाती ने लिखा है और संगीता छोटे बाबा ने दिया है. ये गाना उनकी भोजपुरी फिल्म 'ट्रक डराइवर 2' का है. गाने में निधि का ये इमोशनल अंदाज उनके फैंस को भी उनके साथ दुखी कर रहा है. गाने में निधि बेहद ही ज्यादा इमोशनल दिख रही हैं. साथ ही वो अपने पुराने दिनों को याद कर रही हैं. इसके अलावा अगर निधि झा की पर्सनल बात करें तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आती हैं.
निधि अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर अपनी चिंगारी एप वाली वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. हाल में वो अपनी अगली आने वाली फिल्म 'साथ छूटे ना साथिया’ में नजर आने वाली हैं और उसकी शूटिंग में लगी हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर कर दी थी, जिसमें वो हल्के हरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत अंदजा में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही निधि ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘New film-साथ छूटे ना साथिया’.
अन्य खबरें
काजल राघवानी और रवि किशन का गाना ‘गोइठा के अहरा’ सोशल मीडिया पर मचा रहा वबाल
खेसारी लाल यादव का गाना ‘तेलवा मल दे’ सोशल मीडिया पर हो रहा है जबरदस्त वायरल
गौहर खान ब्वॉयफ्रेड जैद दरबार से इस दिन करेंगी शादी, सामने आई डेट
आमिर खान की बेटी इरा खान ने बताया, 14 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण