निधि झा के गाने ‘बड़ा जान मारे तोहर नाक के नथुनिया’ ने यूट्यूब पर लगाई आग
- भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा का एक गाना ‘बड़ा जान मारे तोहर नाक के नथुनिया’ इन दिनों यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में निधि झा का अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. साथ ही गाने को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने पर अब तक लाखों में व्यूज आ चुके हैं. बता दें कि ये गाना उनकी भोजपुरी फिल्म ‘दिलवर’ का है.

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस निधि झा को फैंस काफी पसंद करते हैं. निधि झा के गाने सोश मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते हैं और काफी पसंद किए जाते हैं. इतना ही नहीं निधि झा के गानों पर करोड़ों की संख्या में व्यूज के साथ साथ-साथ लाइक्स और कमेंट्स भी देखने को मिलते हैं. भोजपुरी गानों के फैंस के अलावा हिंदी गाने को पसंद करने वालों को भी निधि झा ने गाने काफी भाते हैं. ऐसा कोई दिन नहीं होता जब निधि झा का कोई गाना वायरल न हो. चाहे उनके गाने नए हो या पुराने काफी पसंद किए जाते हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस का एक रोमांटिक गाना ‘बड़ा जान मारे तोहर नाक के नथुनिया’ यूट्यूब पर आग लगा रहा है.
इस गाने में निधि झा के साथ एक्शन हीरो और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों के बीच बेहद ही रोमांस देखने को मिल रहा है. साथ ही दोनों के बीच की रोमांटिक केम्सिट्री उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. गाने में दोनों की जोड़ी के फैंन दीवाने हुए जा रहे हैं. इन गाने के वीडियो पर अब तक 991,750 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक लाखों में लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. दर्शकों को गाना काफी भा रहा है. ये गाना दोनों की भोजपुरी फिल्म 'दिलवर' का है. इस गाने को खुद एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है.
साथ ही इस गाने के बोल राजेश मिश्रा ने लिखे हैं और इस गाने को म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू ने किया है. वहीं अगर बात की जाए निधि झा की तो, निधि झा ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी की गई है. साथ ही उनकी जोड़ी कई भोजपुरी एक्टर्स के साथ पसंद की जाती है. वहीं उनकी करोड़ों में फैन फॉलोइंग हैं, जो उनको इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं. साथ ही वो खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सभी फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आती हैं.
अन्य खबरें
नेहा और आयशा शर्मा के पिता अजीत शर्मा दोबारा बने विधायक,भागलपुर से लड़ा था चुनाव
पवन- काजल का भोजपुरी सॉन्ग ‘चोलिये में अटकल प्राण’ को मिले 6 करोड़ से अधिक व्यूज
काजल राघवानी और खेसारी लाल का गाना 'धुकुर धुकुर' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का गाना 'जबसे बोलेली कोइलरिया' यूट्यूब पर मचा रहा धूम