Nidhi Jha Birthday: एक्ट्रेस लूलिया के जन्मदिन पर देखिए उनकी खूबसूरत फोटोज

Smart News Team, Last updated: Sun, 18th Oct 2020, 3:23 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री में लूलिया के नाम से मशहूर एक्ट्रेस निधि झा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही है. लूलिया वैसे तो हमेशा ही अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में रहती है. लेकिन उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर देखिए उनकी स्टाइलिश फोटोज.
निधि झा का स्टाइलिश लुक. फोटो साभार-इंस्टाग्राम 

निधि झा ने कई टीवी शो में काम किया है. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा जगत में अपना सिक्का आजमाया और आज वह भोजपुरी की एक टॉप एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती है. सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटो वीडियो के कारण उनके लाखों की तादाद में फॉलोअर्स हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री में आने बाद निधि झा लूलिया के नाम से भी फेमस हुईं. 18 अक्टूबर 1988 में जन्मी लूलिया आज अपना 32 वां जन्मदिन मना रही है. निधि झा की एक्टिंग के साथ ही फैंस उनकी खूबसूरती के भी कायल हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर निधि अपनी फोटो वीडियो शेयर करती रहती है,जिसमें उनका किलर लुक देख आप भी अपनी नजरें उनसे हटा नहीं पाएंगे.

आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो

समस्तीपुर बिहार की रहने वाली निधि ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की. उन्होंने पॉपुलर शो बालिका वधू में 2008 में काम किया. इसके बाद वह अदालत, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, सपने सुहाने लड़कपन के औऱ आहत जैसे टीवी शो में नजर आई.

View this post on Instagram

चाँदनी💙

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

View this post on Instagram

Stay Classy,Sassy and a Little Bad Assy✌🏻

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

View this post on Instagram

Happy teej everyone 💕

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

View this post on Instagram

I love you” begins by I, but it ends up by you❤️

A post shared by Nidhi Jha (@nidhijha05) on

वहीं फिल्मों में अपनी पारी की शुरुआत निधि ने साल 2006 में आई भोजपुरी फिल्म गदर से की. उनकी पहली ही फिल्म हिट साबित हुई. इसके बाद निधि ने जिद्दी, स्वर्ग, मंदिर वहीं बनाएंगे, दिलवर, गैंगस्टर दुल्हनिया, सत्या और माई रे माई हमका उहे लइकी चाही जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आई.

पवन सिंह का भोजपुरी देवी गीत 'नौ दिन नवरात्र' का वीडियो आज रिलीज

अन्य खबरें