पाखी हेगडे़ फिल्म में निभा रही हैं 65 साल की महिला का किरदार, ट्रेलर हुआ रिलीज
- हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगडे़ की नई फिल्म ‘प्यारी दादी मां’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्मों में पाखी एक 65 साल की बूढ़ी महिला के किरदार में नजर आने वाली हैं. 30 साल की पाखी ने बेहद ही मेहनत के साथ इस करिदरा को निभाया हैं ये ट्रेलर देखकर ही पता चल जाता है.

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगडे़ की आने वाली फिल्म 'प्यारी दादी मां' का ट्रेलर रिलीड हो चुका है. ट्रेलर पर अब तक हजारों से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इस फिल्म में 30 साल की पाखी एक 65 साल की बूढ़ी महिला का किादार निभा रही हैं. वहीं ट्रेलर में पाखी के शानदार अभिनय की झलक देखी जा सकती हैं, जहां उन्होंने एक 65 साल की महिला का किरदार बेहद ही शानदार तरीके से निभाया है. इतना ही नहीं पाखी के फैंस को भी पाखी का किरदार काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर पर अब तक काफी सारे व्यूज के साथ-साथ लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. साथ ही पाखी ने भी फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर रिलीज के बारे में जानकारी दी है. साथ ही उनके इस पोस्ट पर फैंस उनको इस फिल्म के लिए काफी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
इतना ही नहीं भोजपुरी सुपर स्टार निरहुआ ने भी इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि 'B4U bhojpuri के YouTube चैनल पे आ गया एक बार ज़रूर देखिए पाखी जी के शानदार अभिनय से सजी फ़िल्म प्यारी दादी माँ का ट्रेलर #pyaridadimaa @pakkhihegde @b4ubhojpuri #allthebest #goodwishes'. वहीं इस फिल्म 'प्यारी दादी मां' को श्याम माहेश्वरी द्वारा निर्देशित किया गया है और संदीप सिंह, राजेश चौहान, अंजलि चौहान और ज्योति प्रेम द्वारा निर्मित किया गया है. साथ ही इस फिल्म की कहानी को फिल्म जगत के जाने-माने एक्टर राज प्रेमी नें लिखा है.
इसके अलावा फिल्म में कुलदीप कुमार, दिव्या द्विवेदी, मेहरीन, मास्टर आदित्य, प्रकाश जैस, ललितेश झा और ख़ुशी अवस्थी जैसे अन्य भोजपुरी कलाकार नजर आने वाले हैं. वहीं फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी कोई बात नहीं की गई. वहीं फिल्म में पाखी ‘प्याकी दादी मां’ के किरदार में नजर आएंगी. अपने इस किरदार के बारे में पाखी ने एक इंटरव्यू के दौरा कहा था कि मुझे इस फिल्म की कहानी को चुनने के लिए अपने आप पर बेहद गर्व है, यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन रोमांचक भी है. वैसे अपने इस रोल के लिए पाखी ने अमिताभ बच्चन से इंस्पिरेशन ली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ गंगा देवी में काम कर चुकी हैं. वहीं बिग बी ने आगामी फिल्म, गुलाबो सिताबो के लिए अपना लुक काफी हद तक बदला है.
अन्य खबरें
अपनी खूबसूरती पर काजल राघवानी को है गुमान, पोस्ट में कही ये बात
अरविंद अकेला कल्लू का सुपरहिट भोजपुरी गाना 'तीन गो मर्डर होई', देखें वीडियो
विद्या बालन ने साड़ी में शेयर की खूबसूरत फोटो, क्यूट स्माइल लगा रही चार-चांद
मां बनने वाली हैं अनीता हसनंदानी, क्यूट वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी