पाखी हेगडे़ फिल्म में निभा रही हैं 65 साल की मह‍िला का किरदार, ट्रेलर हुआ रिलीज

Smart News Team, Last updated: Sat, 10th Oct 2020, 10:42 PM IST
  • हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगडे़ की नई फिल्म ‘प्यारी दादी मां’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्मों में पाखी एक 65 साल की बूढ़ी महिला के किरदार में नजर आने वाली हैं. 30 साल की पाखी ने बेहद ही मेहनत के साथ इस करिदरा को निभाया हैं ये ट्रेलर देखकर ही पता चल जाता है.
Bhojpuri Actress Pakhi Hegre film Pyari Dadi Maa

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगडे़ की आने वाली फिल्म 'प्यारी दादी मां' का ट्रेलर रिलीड हो चुका है. ट्रेलर पर अब तक हजारों से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इस फिल्म में 30 साल की पाखी एक 65 साल की बूढ़ी महिला का किादार निभा रही हैं. वहीं ट्रेलर में पाखी के शानदार अभिनय की झलक देखी जा सकती हैं, जहां उन्होंने एक 65 साल की महिला का किरदार बेहद ही शानदार तरीके से निभाया है. इतना ही नहीं पाखी के फैंस को भी पाखी का किरदार काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर पर अब तक काफी सारे व्यूज के साथ-साथ लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. साथ ही पाखी ने भी फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर रिलीज के बारे में जानकारी दी है. साथ ही उनके इस पोस्ट पर फैंस उनको इस फिल्म के लिए काफी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.

इतना ही नहीं भोजपुरी सुपर स्टार निरहुआ ने भी इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि 'B4U bhojpuri के YouTube चैनल पे आ गया एक बार ज़रूर देखिए पाखी जी के शानदार अभिनय से सजी फ़िल्म प्यारी दादी माँ का ट्रेलर #pyaridadimaa @pakkhihegde @b4ubhojpuri #allthebest #goodwishes'. वहीं इस फिल्म 'प्यारी दादी मां' को श्याम माहेश्वरी द्वारा निर्देशित किया गया है और संदीप सिंह, राजेश चौहान, अंजलि चौहान और ज्योति प्रेम द्वारा निर्मित किया गया है. साथ ही इस फिल्म की कहानी को फिल्म जगत के जाने-माने एक्टर राज प्रेमी नें लिखा है. 

इसके अलावा फिल्म में कुलदीप कुमार, दिव्या द्विवेदी, मेहरीन, मास्टर आदित्य, प्रकाश जैस, ललितेश झा और ख़ुशी अवस्थी जैसे अन्य भोजपुरी कलाकार नजर आने वाले हैं. वहीं फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी कोई बात नहीं की गई. वहीं फिल्म में पाखी ‘प्याकी दादी मां’ के किरदार में नजर आएंगी. अपने इस किरदार के बारे में पाखी ने एक इंटरव्यू के दौरा कहा था कि मुझे इस फिल्म की कहानी को चुनने के लिए अपने आप पर बेहद गर्व है, यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन रोमांचक भी है. वैसे अपने इस रोल के लिए पाखी ने अमिताभ बच्‍चन से इंस्‍प‍िरेशन ली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें क‍ि वह मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन के साथ गंगा देवी में काम कर चुकी हैं. वहीं ब‍िग बी ने आगामी फिल्म, गुलाबो स‍िताबो के लिए अपना लुक काफी हद तक बदला है.

View this post on Instagram

“ Pyari daadimaa” trailer out today ❤️ Ye film mere dil k Bahot kareeb hai! especially because it’s about a woman , I like the portrayal of a woman who 65 years old! She has Toiled wholeheartedly her whole life to raise a child n how this her own child uses her to manipulate his own benefits! A beautiful story of a woman of pride who loves and lives to believe on her own even at the age of 65 when she deserves a to enjoy her old age! HER JOURNEY BEGINS ❤️. . (You will see her immense love for pets! )Especially her journey with her loved pet SHERU 😻 m sure u would love the plot ❤️ Special thanks to Raj Premiji for wonderful Story, Tejesh Ji for Outstanding Screenplay and Archana ji for heart touching Dialogues, the one in only Director Mr Shyam Maheshwari ji for making this uncomparable outstanding, fantastic movie for all of us. Thank you so much all my costars and technicians for their great support to make this venture successful. Thanks every one 🙏 I thanks from my heart to Late Shree Dhananjay Mishra Ji for his great compositions. Today he is not with us to celebrate this wonderful moment but I believe that he is definetly feeling proud on his work wherever he is there. We all missing you Dhananjay Ji 💐💐🙏🙏 @b4ubhojpuri.

A post shared by Pakkhi Hegde (@pakkhihegde) on

पाखी हेग्रे और पंकज विष्णु का ये रोमांटिक सॉन्ग सोशल मीडिया पर मचा रहा कोहराम

अन्य खबरें