पाखी हेगड़े और बेटी आशना हेगड़े का शॉपिंग वीडियो यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें
- भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने अपने यूट्यूब पर अपनी एक वीडियो शेयर की हैं. ये उनकी अचीवमेंट वीडियो है. इस वीडियों पाखी की फिल्मों से जुड़े कुछ खास पलों को याद किया गया है. साथ ही इन वीडियो को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अपने फैंस के बीच में काफी फेमस हैं. वो अपने फिल्मों और गानों के लिए काफी जानी जाती हैं. पाखी हेगड़े एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपने संगित के लिए भी काफी जानी जाती है. पाखी हेगड़े काफी अच्छी सिंगर हैं और उनके काफी सारे एल्बम में गा चुकी हैं. इसके अलावा पाखी हेगड़े के नए और पुराने गाने यूट्यूब पर भी काफी वायरल होते हैं, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किए जाते हैं. हाल ही में पाखी हेगड़े का एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में पाखी हेगड़े अपनी बेटी आशना हेगड़े के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आशना हेगड़े अपनी शॉपिंग के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वो इस बात को बताती हैं कि उनके लिए जितनी भी शॉपिंग होती हैं वो उनकी मां यानी पाखी हेगड़े ही करती हैं. इतना ही नहीं वीडियो में उन्होंने ये भी बताया कि वो अपनी मां को मां कम ही बुलाती हैं, ज्यादा तर पाखी ही कहती हैं, जो उनको काफी अच्छा लगता है. साथ ही मां बेटी की इस वीडियो को उनके फैंस द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है.
पाखी के प्रोड्यूस किए गए गाने 'एक लड़की भीगी-भागी से' पर आ रहे मिलियन व्यूज
इसके अलावा दोनों के इस वीडियो पर अब तक 1,738,697 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं, जहां फैंस दोनों की काफी तारीफें कर रहे हैं. इसके अलावा उनका ये वीडियो आशना के ऑफिशियल चैनल पर शेयर किया गया है. वहीं अगर बात पाखी हेगड़े करे तो, पाखी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं, जो उनके तमाम फैंस को काफी पसंद भी आती हैं.
पाखी हेगड़े का दर्द भरा गाना 'पलभर के जुदाई' यूट्यूब पर फैंस को खुद भाया, देखें
अन्य खबरें
निधि झा और पवन सिंह का गाना 'वी आई पी कलर' हो रहा यूट्यूब पर हिट, आ रहे व्यूज
काजल और चिंटू पांडे के गाने 'साबुन लगाके धोलीहs' ने रिलीज होते ही मचा दिया धमाल
'ए धनिया अगिया हवे तोहार लगावल' गाने में दिखा काजल और खेसारी का जबरदस्त रोमांस
महाशिवरात्रि के मौके पर खेसारी का गाना 'सावन में चाही जोड़ा पतोह' मचा रहा धूम